लखनऊ: जेईई की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए शहर में अब निशुल्क टेस्ट अभ्यास केंद्र खोले जाएंगे. इसमें छात्र जेईई की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का अभ्यास कर सकेंगे. आगामी आने वाले शैक्षिक सत्र में इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को अब निशुल्क अभ्यास करने का मौका मिलेगा. इसके लिए शहर में निशुल्क टेस्ट अभ्यास केंद्र खोले जाएंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में सूचना जारी की है. उन्होंने केंद्र बनाने के इच्छुक शहर के स्कूलों से प्रस्ताव भी मांगा है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाती है जेईई की परीक्षा
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबंध इंजीनियरिंग कॉलेजों में अगले सत्र में प्रवेश जेईई के माध्यम से किए जाने का फैसला लिया गया है. जेईई की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है. यह परीक्षा ऑनलाइन होनी है. उसकी परीक्षा देने के लिए छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन देने का अवसर इन केंद्रों से मिलेगा. प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया है.
ज्यादा बच्चे करेंगे अभ्यास
इस सुविधा से इंटर के छात्रों को निशुल्क अभ्यास करने की सुविधा मिलेगी. इससे आर्थिक वर्ग से कमजोर छात्र भी ज्यादा से ज्यादा जेईई के लिए आवेदन करेंगे और उत्तीर्ण होकर एकेटीयू के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि इन निशुल्क टेस्ट अभ्यास केंद्रों पर एक साथ एक समय पर 25 से 45 छात्र बैठकर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का अभ्यास करेंगे. केंद्र उन्हीं स्कूलों में खोला जाएगा जहां कंप्यूटर लैब हो और लैब में न्यूनतम 25 और अधिकतम 45 छात्रों के बैठने की व्यवस्था हो.