लखनऊ: बीकेटी नगर पंचायत में बीते वर्ष की भांति इस बार फिर से पंकज मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शुरू कर दिया गया है. रविवार को आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कोरोना की निशुल्क जांच की गई. इसके अलावा अन्य मरीजों में बच्चों, पुरुष और महिलाओं की अन्य बीमारियों से संबंधित जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की गईं.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी नगर पंचायत के साढ़ामऊ स्थित चंद्र लान में पंकज मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. पिछले वर्ष फरवरी के बाद से 10 माह बाद इस बार फिर से शिविर का आयोजन शुरू कर दिया गया है. चिकित्सा शिविर में फिजीशियन डॉ. वरुण अग्रवाल द्वारा बच्चों की जांच की गई.
इसके अलावा करीब 100 लोगों की कोरोना की निशुल्क जांच की गई. डॉ. मानसी शुक्ल, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ. निकिता और डॉ. वरुण अग्रवाल द्वारा करीब ढाई सौ पुरुष और महिलाओं की जांच की गई. साथ ही उन्हें बीमारियों से संबंधित दवाएं प्रदान की गईं. फाउंडेशन सदस्य अंबेश दीक्षित ने बताया कि शिविर में 200 मास्क भी वितरित किए गए हैं.