लखनऊः राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से पीड़ित परिवार के सदस्यों और उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. ये सेवा 7 मई से शुरु की गई. जिसमें पहले दिन दो सौ थालियां भेजी गईं. 11 मई को इनकी संख्या बढ़कर 5 सौ से अधिक हो गई है. इसमें 5 सौ थालियां लंच के लिए और 5 सौ थालियां डिनर के लिए तैयार की जाती हैं. इसकी जानकारी अनिल अग्रवाल ने दी.
कोरोना काल में बने मसीहा
ये सब भोजन शहर के प्रमुख अस्पतालों केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया, लोक बंधु अस्पताल और बलरामपुर हॉस्पिटल में भेजी जा रही है. इसके अलावा सिवगी गिनी में करीब दो सौ थालियां भेजी जाती है. साथ ही जिन लोगों को आवश्यकता होती है, वो व्हाट्सएप के माध्यम से बैनर में दिए गए नंबर पर जानकारी देते हैं.
इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित
उन्होंने बताया कि बुधवार से 500 पैकेट पूरी सब्जी के भी बनाए जाएंगे. जो कि गरीब वर्ग के लोगों के बीच बांटे जायेंगे. जो लोग लॉकडाउन की वजह से या कर्फ्यू की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं, उन्हें इसका वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस सेवा में जो लोग अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं, उनकी आवश्यकता पर अग्रवाल समाज उनके लिए भी थाली की व्यवस्था करेगा.
महाराजा अग्रसेन के वंशज अग्र बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोती नगर इस सेवा की शुरुआत की है. लोक राम अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, टाटा प्रदीप खेतान, आशीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र जिंदल समेत समाज के अन्य लोग इस काम में मदद कर रहे हैं.