ETV Bharat / state

लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन पर गाड़ी लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश - fraudulent gang arrested

लखनऊ पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगाकर बाइक की खरीद और बिक्री करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 16 बाइक, 21 बाइक की चाबी समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.

धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 3:10 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 3:06 PM IST

लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन से गाड़ी खरीदने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी संख्या में गाड़ी और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पहले फर्जी दस्तावेज बनाते थे और इन दस्तावेजों के आधार पर गाड़ियों को खरीदते थे.

धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार.

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन पर गाड़ी लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश
लखनऊ पुलिस को कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर बाइक की खरीद और बिक्री करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इन चारों आरोपी को लखनऊ पुलिस की साइबर सेल और हुसैनगंज थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 16 बाइक, 21 बाइक की चाबी समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: भारी मात्रा में सैनेटाइजर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

गैंग का मास्टरमाइंड फरार
इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि यह अपराधी पिछले लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन पास करा कर बाइक खरीदते थे. इसके बाद उन बाइको को दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर देते थे. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी की तालाश की जा रही है, जो इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड था और फर्जी दस्तावेजों को तैयार करता था. फिलहाल पुलिस द्वारा इसकी तालाश की जा रही है. इन आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.

लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन से गाड़ी खरीदने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी संख्या में गाड़ी और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पहले फर्जी दस्तावेज बनाते थे और इन दस्तावेजों के आधार पर गाड़ियों को खरीदते थे.

धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार.

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन पर गाड़ी लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश
लखनऊ पुलिस को कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर बाइक की खरीद और बिक्री करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इन चारों आरोपी को लखनऊ पुलिस की साइबर सेल और हुसैनगंज थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 16 बाइक, 21 बाइक की चाबी समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: भारी मात्रा में सैनेटाइजर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

गैंग का मास्टरमाइंड फरार
इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि यह अपराधी पिछले लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन पास करा कर बाइक खरीदते थे. इसके बाद उन बाइको को दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर देते थे. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी की तालाश की जा रही है, जो इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड था और फर्जी दस्तावेजों को तैयार करता था. फिलहाल पुलिस द्वारा इसकी तालाश की जा रही है. इन आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Mar 20, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.