लखनऊ : राजधानी में युवक ने परिचितों पर व्यापार के नाम पर फर्म में हिस्सेदारी का झांसा देकर लाखों रुपए लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि रुपए लेने के बाद आरोपी फरार हो गए. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित मनीष कुमार विजयंत खंड गोमती नगर लखनऊ के रहने वाले हैं. पीड़ित का आरोप है कि गोमतीनगर विनम्रखंड के रहने वाले अविनाश उपाध्याय व कंचनपुर कल्याणपुर थाना गुडंबा के रहने वाले देवेंद्र सिंह से गोमती नगर में मुलाकात हुई थी. आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने व्यापार करने के लिए करीब एक करोड़ रुपए उधार लिए थे. आरोपियों ने रुपए के बदले में किसी सदस्य को गारंटी के रूप में साझेदार बनाने का आश्वासन भी दिया था. मनीष का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने छल व बेईमानी की नियत से विश्वास में लेकर 60 लाख रुपए में प्रॉपर्टी पर लोन ट्रांसफर करा लिए. साथ ही 40 लाख रुपए नगद ले लिए.
इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम सिंह ने बताया कि विभूतिखंड थाना अंतर्गत एक व्यक्ति से उसी की मिलने वाले दो लोगों ने व्यापार में हिस्सेदारी देने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए और फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.