ETV Bharat / state

आर्मी जवान बता कर जालसाज ने युवक के खाते से पार किए एक लाख रुपये, मुकदमा दर्ज - Kotak Mahindra Bank Aashiana

आशियाना थाना क्षेत्र में एक शख्स से मकान का किराया बैंक खाते में भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये खाते से पार कर दिए. फोन पर बात करने वाले अनजान शख्स ने अपना परिचय आर्मी जवान के रूप में दिया था. जालसाजी के शिकार शख्स ने साइबर सेल और आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन की बात कह रही है.

c
c
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:23 PM IST

लखनऊ : आशियाना थाना (Ashiana Police Station) क्षेत्र में एक शख्स से मकान का किराया बैंक खाते में भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये खाते से पार कर दिए. फोन पर बात करने वाले अनजान शख्स ने अपना परिचय आर्मी जवान के रूप में दिया था. जालसाजी के शिकार शख्स ने साइबर सेल (cyber cell) और आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन की बात कह रही है.

आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा (Ashiana Kotwali in-charge Ajay Prakash Mishra) ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर -के मकान संख्या 79 रंजीत कुमार डे (Ranjit Kumar Dey) का बचत खाता कोटक महिंद्रा बैंक आशियाना (Kotak Mahindra Bank Aashiana) शाखा में है. बीते 14 नवंबर की शाम एक नंबर से फोन आया. कॉलर ने अपना परिचय आर्मी जवान बजरंग पवार निवासी सतारा महाराष्ट्र के रूप में दिया और लखनऊ में पोस्टिंग की बात कह कर मकान किराये पर लेने की बात कही. इसके बाद अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व आर्मी का परिचय पत्र भेजा. जिस पर पीड़ित रजीत ने विश्वास कर लिया.

इसके बाद उसी कॉलर ने अग्रिम किराया देने की बात कह कर रंजीत के खाते की जानकारी ली और किराया खाता में भेजने की बात कही और फोन काट दिया. कुछ देर बाद ही रंजीत के खाते से एक लाख रुपये निकल गए. रंजीत ने बैंक से जानकारी हासिल कर साइबर सेल में लिखित शिकायत की. इसके बाद आशियाना थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है. रंजीत की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में ढाबे पर दबंगों ने की मारपीट, देखें Video

लखनऊ : आशियाना थाना (Ashiana Police Station) क्षेत्र में एक शख्स से मकान का किराया बैंक खाते में भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये खाते से पार कर दिए. फोन पर बात करने वाले अनजान शख्स ने अपना परिचय आर्मी जवान के रूप में दिया था. जालसाजी के शिकार शख्स ने साइबर सेल (cyber cell) और आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन की बात कह रही है.

आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा (Ashiana Kotwali in-charge Ajay Prakash Mishra) ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर -के मकान संख्या 79 रंजीत कुमार डे (Ranjit Kumar Dey) का बचत खाता कोटक महिंद्रा बैंक आशियाना (Kotak Mahindra Bank Aashiana) शाखा में है. बीते 14 नवंबर की शाम एक नंबर से फोन आया. कॉलर ने अपना परिचय आर्मी जवान बजरंग पवार निवासी सतारा महाराष्ट्र के रूप में दिया और लखनऊ में पोस्टिंग की बात कह कर मकान किराये पर लेने की बात कही. इसके बाद अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व आर्मी का परिचय पत्र भेजा. जिस पर पीड़ित रजीत ने विश्वास कर लिया.

इसके बाद उसी कॉलर ने अग्रिम किराया देने की बात कह कर रंजीत के खाते की जानकारी ली और किराया खाता में भेजने की बात कही और फोन काट दिया. कुछ देर बाद ही रंजीत के खाते से एक लाख रुपये निकल गए. रंजीत ने बैंक से जानकारी हासिल कर साइबर सेल में लिखित शिकायत की. इसके बाद आशियाना थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है. रंजीत की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में ढाबे पर दबंगों ने की मारपीट, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.