लखनऊ : विकासनगर थाना क्षेत्र में जन औषधि मेडिकल स्टोर (Jan Aushadhi Center) का सेंटर खुलवाने के नाम पर दंपति पर 30 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर जालसाज दंपति जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है. पीड़ित की तहरीर पर विकास नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
इन्दिरानगर निवासी यमुना प्रसाद सिंह के मुताबिक, अवध विहार योजना भागीरथी एन्क्लेव विकासनगर में रहने वाले अवधेन्द्र प्रताप सिंह व पत्नी अल्का सिंह ने जन औषधि योजना के तहत मेडिकल स्टोर सेंटर खुलवाने के नाम पर 30 लाख रुपये एडवांस लिया था. आरोप है कि रुपये देने के काफी समय बाद भी लाइसेंस नहीं मिला. रुपये मांगने पर अक्सर वह टाल मटोल कर जाते थे, दबाव बनाने पर बीते जून में अल्का सिंह ने दो चेक दिए जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गए. इस पर विरोध जताया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे.
इंस्पेक्टर विकासनगर अजय कुमार सिंह के मुताबिक, विकासनगर क्षेत्र में जन औषधि मेडिकल स्टोर का सेंटर खुलवाने के नाम पर जालसाज दंपति ने 30 लाख रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित यमुना प्रसाद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : डेंगू मरीजों को नहीं मिल रहा अस्पताल में बेड, ये है स्थिति