ETV Bharat / state

पहले दोस्ती, फिर ठगी...UP के अफसर ने राजस्थान के आसिफ को लगाया 23 लाख का चूना

जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर वैशाली नगर निवासी एक व्यापारी को यूपी निवासी व्यापारी ने ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

jaipur police  vaishali nagar thana  bussiness fraud  fraud in jaipur  crime in jaipur  crime in rajasthan  crime news  23 लाख की ठगी  जयपुर की ताजा खबर  राजस्थान में क्राइम  ठगी  दोस्ती के नाम पर ठगी
पहले दोस्ती, फिर ठगी
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:18 PM IST

जयपुर/लखनऊः वैशाली नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने बैट्री का कारोबार करने वाले एक व्यापारी का विश्वास जीतकर यूपी से जयपुर आकर तकरीबन 23 लाख रुपए की ठगी की है. इस संबंध में पीड़ित आसिफ अली ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, आसिफ की वैशाली नगर में बैट्री बेचने की फर्म है. जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यापारी अफसर मलिक ने आसिफ से फोन के जरिए संपर्क किया. साथ ही कुछ बैट्री मुजफ्फरनगर भेजने को कहा, जिसका एडवांस पेमेंट उसके जरिए किया गया. इसके बाद अफसर मलिक ने आसिफ से लगातार बात करना जारी रखा और उसका विश्वास जीत लिया.

यह भी पढ़ें: ACB का फर्जी कर्मचारी बन रुपए ठगने वाले 2 और बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 पकड़े गए

उसके बाद अफसर मलिक ने जयपुर पहुंचकर आसिफ से मुलाकात की और तकरीबन 23 लाख रुपए की बैट्री खरीदने की मंशा जाहिर की. आसिफ ने तुरंत ही अफसर मलिक के कहने पर 23 लाख रुपए की बैट्री पैक करवाकर उसे दे दी. अफसर मलिक ने मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद पूरा पेमेंट करने की बात कही. विश्वास के चलते आसिफ इस डील के लिए तैयार हो गया और उसने अफसर मलिक को लाखों रुपए की बैट्री के साथ मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया. मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद अफसर मलिक ने पेमेंट नहीं किया और मार्च तक पेमेंट करने की बात कहकर टालता रहा.

यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

अप्रैल महीने में जब आसिफ ने फोन कर पेमेंट जल्द करने और पेमेंट नहीं करने पर पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो अफसर मलिक ने कुछ दिन बाद जयपुर आकर पेमेंट करने की बात कही. उसके कुछ दिन बाद अफसर मलिक कुछ लोगों के साथ जयपुर में आसिफ के घर पहुंचा और उसे धमकाते हुए पेमेंट नहीं करने की बात कही. इस पर आसिफ ने पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर फोन डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस को आता देख अफसर मलिक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: लड़की बनकर ठगी...लिफ्ट मांगकर लगाता था चूना, अब गिरफ्तार

इसके बाद जब आसिफ ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस पर आसिफ ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए एक महीने बाद अफसर मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी करने और धमकाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर/लखनऊः वैशाली नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने बैट्री का कारोबार करने वाले एक व्यापारी का विश्वास जीतकर यूपी से जयपुर आकर तकरीबन 23 लाख रुपए की ठगी की है. इस संबंध में पीड़ित आसिफ अली ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, आसिफ की वैशाली नगर में बैट्री बेचने की फर्म है. जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यापारी अफसर मलिक ने आसिफ से फोन के जरिए संपर्क किया. साथ ही कुछ बैट्री मुजफ्फरनगर भेजने को कहा, जिसका एडवांस पेमेंट उसके जरिए किया गया. इसके बाद अफसर मलिक ने आसिफ से लगातार बात करना जारी रखा और उसका विश्वास जीत लिया.

यह भी पढ़ें: ACB का फर्जी कर्मचारी बन रुपए ठगने वाले 2 और बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 पकड़े गए

उसके बाद अफसर मलिक ने जयपुर पहुंचकर आसिफ से मुलाकात की और तकरीबन 23 लाख रुपए की बैट्री खरीदने की मंशा जाहिर की. आसिफ ने तुरंत ही अफसर मलिक के कहने पर 23 लाख रुपए की बैट्री पैक करवाकर उसे दे दी. अफसर मलिक ने मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद पूरा पेमेंट करने की बात कही. विश्वास के चलते आसिफ इस डील के लिए तैयार हो गया और उसने अफसर मलिक को लाखों रुपए की बैट्री के साथ मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया. मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद अफसर मलिक ने पेमेंट नहीं किया और मार्च तक पेमेंट करने की बात कहकर टालता रहा.

यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

अप्रैल महीने में जब आसिफ ने फोन कर पेमेंट जल्द करने और पेमेंट नहीं करने पर पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो अफसर मलिक ने कुछ दिन बाद जयपुर आकर पेमेंट करने की बात कही. उसके कुछ दिन बाद अफसर मलिक कुछ लोगों के साथ जयपुर में आसिफ के घर पहुंचा और उसे धमकाते हुए पेमेंट नहीं करने की बात कही. इस पर आसिफ ने पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर फोन डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस को आता देख अफसर मलिक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: लड़की बनकर ठगी...लिफ्ट मांगकर लगाता था चूना, अब गिरफ्तार

इसके बाद जब आसिफ ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस पर आसिफ ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए एक महीने बाद अफसर मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी करने और धमकाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.