लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को युवक के बैंक खाते से ऑनलाइन ढाई लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जानकीपुरमा थाना क्षेत्र का है.
सैयद मोहम्मद जाफरी सेक्टर एफ जानकीपुरम का निवासी है. उसका कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है. पीड़ित ने बताया कि उसके पास फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि एक लिंक भेज रहा हूं. उस पर क्लिक करने के बाद ओटीपी बताओ.
पीड़ित ने बताया कि मैंने ओपीटी बता दी और इसके बाद मेरे खाते से तीन ट्रांजेक्शन हुए और ढाई लाख रुपये कट गया. इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.