लखनऊः राजधानी में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पैसे देकर सरकारी नौकरी पाने के लालच में 12 से अधिक लोग ठगी का शिकार हो गए. कृषि और स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति के नाम पर 12 युवकों से 32 लाख रुपए ठग लिया गया. मामले में पीड़ित ने शुक्रवार को अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे बनाया शिकारः गोसाईगंज हसनापुर के रहने वाले अभिषेक कुमार ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पुलिस से ठगी की शिकायत की. अपनी शिकायत में अभिषेक कुमार ने बताया कि अलीगंज निवासी डॉक्टर समरजीत बनर्जी से ललिता सियाराम ने उसकी मुलाकात कराई थी. ललिता सियाराम ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था. डॉक्टर ने विभाग में अधिकारियों से अच्छी पैठ होने की बात कही थी. इसके बाद उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ले लिए.
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर समरजीत ने बताया कि कृषि और स्वास्थ विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्त निकली है. उसने इस बारे में पता किया, तो सच में नियुक्तियां निकली थी. इसके बाद डॉक्टर ने लगभग 12 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई-ढाई लाख रुपए लिए. पैसे लेने के बाद भी जब विभाग में नौकरी नहीं लगी, तो लोगों ने डॉक्टर से अपने रुपये वापस मांगे. लेकिन, समरजीत ने पैसे वापस नहीं किए. अभिषेक ने बताया कि पैसे न मिलने के बाद उसने अलीगंज थाने में 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 1600 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, 144 करोड़ रुपए जारी