ETV Bharat / state

लखनऊः olx पर गाड़ी दिखाकर युवक से की 42 हजार रुपए की ठगी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का युवक ओएलएक्स से सस्ती कार खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया. वह गाड़ी खरीदने लखनऊ गया. यहां गाड़ी मालिक ने फोन पर ही झांसा देकर 42 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. युवक को गाड़ी नहीं मिली, तो उसे ठगी का अहसास हुआ.

etv bharat
पीड़ित युवक.
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 5:09 AM IST

लखनऊ: ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. इसमें एक नया तरीका सुरक्षाकर्मियों की फोटो लगाकर ठगी करने का आया है. इसके शिकार सहारनपुर जिले के निवासी राहुल हो गए. राहुल ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर इको स्पोर्ट गाड़ी का ऐड देखा. गाड़ी की कीमत कीमत डेढ़ लाख रुपए और मॉडल 2016 था. गाड़ी पंसद करके ओएलएक्स में गाड़ी के साथ दर्ज मालिक के मोबाइल नंबर पर बात की. तथाकथित गाड़ी मालिक ने अपना नाम अनिल बताया. उसने खुद को इंडियन आर्मी का सैनिक बताया और विश्वास दिलाने के लिए वर्दी में अपनी फोटो, आधार कार्ड और कैंटीन कार्ड भी व्हाट्सएप के जरिए भेजा.

सहारनपुर के युवक से ठगी.

पेटीएम से ट्रांसफर किए रुपए

राहुल ने बताया कि गाड़ी की डील फाइनल होने के बाद वह लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचा. यहां से तथाकथित कार मालिक अनिल को फोन किया. अनिल ने यहां से ठगी करना शुरू किया. उसने पेटीएम के जरिए पांच हजार रुपए की मांग की, जिससे उसके नाम गाड़ी का बिल कटवा सके. राहुल के मुताबकि 5 हजार भेजने के बाद दोबारा फोन आया और 15 हजार रुपए पेटीएम से भेजने की डिमांड हुई. इस तरह से उसने कुल 42 हजार रुपए ट्रांसफर किए.

राहुल ने बताया कि रुपए ट्रांसफर के बाद अनिल ने अपनी तैनाती लखनऊ एयरपोर्ट बताई और वहीं मिलने की बात कही. वह एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से मोबाइल किया, तो तथाकथित गाड़ी मालिक अनिल ने बताया कि रन-वे पर तैनात हूं. उसने 8 हजार रुपए भेजने की बात कही और रन-वे से आकर गाड़ी देने की बात कही. राहुल ने रुपए देने से इंकार कर दिया और गाड़ी की मांग की. लेकिन देर रात तक गाड़ी नहीं मिली.

लखनऊ: ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. इसमें एक नया तरीका सुरक्षाकर्मियों की फोटो लगाकर ठगी करने का आया है. इसके शिकार सहारनपुर जिले के निवासी राहुल हो गए. राहुल ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर इको स्पोर्ट गाड़ी का ऐड देखा. गाड़ी की कीमत कीमत डेढ़ लाख रुपए और मॉडल 2016 था. गाड़ी पंसद करके ओएलएक्स में गाड़ी के साथ दर्ज मालिक के मोबाइल नंबर पर बात की. तथाकथित गाड़ी मालिक ने अपना नाम अनिल बताया. उसने खुद को इंडियन आर्मी का सैनिक बताया और विश्वास दिलाने के लिए वर्दी में अपनी फोटो, आधार कार्ड और कैंटीन कार्ड भी व्हाट्सएप के जरिए भेजा.

सहारनपुर के युवक से ठगी.

पेटीएम से ट्रांसफर किए रुपए

राहुल ने बताया कि गाड़ी की डील फाइनल होने के बाद वह लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचा. यहां से तथाकथित कार मालिक अनिल को फोन किया. अनिल ने यहां से ठगी करना शुरू किया. उसने पेटीएम के जरिए पांच हजार रुपए की मांग की, जिससे उसके नाम गाड़ी का बिल कटवा सके. राहुल के मुताबकि 5 हजार भेजने के बाद दोबारा फोन आया और 15 हजार रुपए पेटीएम से भेजने की डिमांड हुई. इस तरह से उसने कुल 42 हजार रुपए ट्रांसफर किए.

राहुल ने बताया कि रुपए ट्रांसफर के बाद अनिल ने अपनी तैनाती लखनऊ एयरपोर्ट बताई और वहीं मिलने की बात कही. वह एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से मोबाइल किया, तो तथाकथित गाड़ी मालिक अनिल ने बताया कि रन-वे पर तैनात हूं. उसने 8 हजार रुपए भेजने की बात कही और रन-वे से आकर गाड़ी देने की बात कही. राहुल ने रुपए देने से इंकार कर दिया और गाड़ी की मांग की. लेकिन देर रात तक गाड़ी नहीं मिली.

Intro:ओ एल एक्स पर सस्ती कार खरीदने के चक्कर में सहारनपुर का युवक हुआ ठगी शिकार


Body:लखनऊ सहारनपुर निवासी राहुल ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर इको स्पोर्ट गाड़ी का ऐड देखा जिसकी कीमत 150000 गाड़ी का मॉडल 2016 गाड़ी पसंद आने पर गाड़ी ओनर से बात हुई उन्होंने अपना नाम अनिल बताया खुद को इंडियन आर्मी में सैनिक बताया और अपनी फोटो वर्दी सहित तथा अपना आधार कार्ड कैंटीन कार्ड भी व्हाट्सएप के जरिए भेजा पूरी बात फाइनल होने पर हम लोग लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचे चारबाग स्टेशन से मैंने कार मालिक अनिल को फोन किया तो मैंने कहा ₹5000 पेटीएम कर दो मैं तुम्हारी गाड़ी गाड़ी की बिल्टी कटवा कर सेंड कर रहा हूं उसके कहने पर मैंने ₹5000 पेटीएम करवा दिया कुछ देर बाद दुबारा फिर फोन आया उसने कहा कि ₹15000 और पेटीएम कर दो इस तरह उसने कुल ₹42000 अपने पेटीएम में ट्रांसफर करवा लिया फिर बात होने पर उसने कहा कि मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात हूं लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर फोन करो मैं तुम्हें एयरपोर्ट के बाहर मिल जाऊंगा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर जो हमने उसको फोन किया तो उसने बताया मैं रनवे पर तैनात हूं आप ₹8000 और भेज दीजिए मैं बाहर आकर गाड़ी आपको दे दूंगा उसकी बातों से जब मुझे शक हुआ तो मैंने उससे कहा कि जब तक आप बाहर नहीं आएंगे मैं ₹1 भी और आपके पेटीएम में ट्रांसफर नहीं करूंगा


Conclusion:ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं इसमें एक तरीका सुरक्षाकर्मियों की फोटो लगाकर ठगी करने का आ रहा है ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए राहुल ने बताया कि जब उसने देखा गाड़ी का मालिक एक भारतीय सेना में काम करने वाला सिपाही है तो उसने आंख बंद कर उस पर विश्वास कर लिया और उसे कहने पर ₹42000 उसके पेटीएम में अकाउंट में डाल दिया

लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना कई बार और हो चुकी है ठगी करने वाला कभी सीआई सर के कर्मचारी का फोटो लगाता है कभी आर्मी कभी पुलिस फोटो बदलकर ठगी के काम को अंजाम दे रहा है

बाइट राहुल ठगी का शिकार युवक

पवन तिवारी मोबाइल नंबर 94 54 18 9653
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.