लखनऊ: ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. इसमें एक नया तरीका सुरक्षाकर्मियों की फोटो लगाकर ठगी करने का आया है. इसके शिकार सहारनपुर जिले के निवासी राहुल हो गए. राहुल ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर इको स्पोर्ट गाड़ी का ऐड देखा. गाड़ी की कीमत कीमत डेढ़ लाख रुपए और मॉडल 2016 था. गाड़ी पंसद करके ओएलएक्स में गाड़ी के साथ दर्ज मालिक के मोबाइल नंबर पर बात की. तथाकथित गाड़ी मालिक ने अपना नाम अनिल बताया. उसने खुद को इंडियन आर्मी का सैनिक बताया और विश्वास दिलाने के लिए वर्दी में अपनी फोटो, आधार कार्ड और कैंटीन कार्ड भी व्हाट्सएप के जरिए भेजा.
पेटीएम से ट्रांसफर किए रुपए
राहुल ने बताया कि गाड़ी की डील फाइनल होने के बाद वह लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचा. यहां से तथाकथित कार मालिक अनिल को फोन किया. अनिल ने यहां से ठगी करना शुरू किया. उसने पेटीएम के जरिए पांच हजार रुपए की मांग की, जिससे उसके नाम गाड़ी का बिल कटवा सके. राहुल के मुताबकि 5 हजार भेजने के बाद दोबारा फोन आया और 15 हजार रुपए पेटीएम से भेजने की डिमांड हुई. इस तरह से उसने कुल 42 हजार रुपए ट्रांसफर किए.
राहुल ने बताया कि रुपए ट्रांसफर के बाद अनिल ने अपनी तैनाती लखनऊ एयरपोर्ट बताई और वहीं मिलने की बात कही. वह एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से मोबाइल किया, तो तथाकथित गाड़ी मालिक अनिल ने बताया कि रन-वे पर तैनात हूं. उसने 8 हजार रुपए भेजने की बात कही और रन-वे से आकर गाड़ी देने की बात कही. राहुल ने रुपए देने से इंकार कर दिया और गाड़ी की मांग की. लेकिन देर रात तक गाड़ी नहीं मिली.