लखनऊ: प्रदेश में ब्लैक फंगस का प्रकोप जारी है. लगातार मरीज बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को 40 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्या बढकर अब 1315 पहुंच गई है. इसके अलावा चार मरीजों की जान चली गई. वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 122 हो गई है.
48 घंटे से केजीएमयू में ब्लैक फंगस वार्ड फुल
राजधानी के अस्पताल में 18 और मरीज रेफर होकर गंभीर हालत में आए. इसमें केजीएमयू में 15 मरीज, एक पीजीआई में व एक लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया. इसमें से 10 मरीजों की सर्जरी की गई.
पढ़ें- कोरोना के हर मरीज को ब्लैक फंगस से डरने की जरूरत नहीं, पढ़िए क्या कहते हैं डॉक्टर
लखनऊ में ब्लैक फंगस के करीब कुल 170 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इसमें आंख, जबडा, त्वचा व नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. केजीएमयू में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. 48 घंटे से मरीज होल्डिंग एरिया में हैं. उनकी शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. वहीं अस्पतालों में दवा का संकट बरकरार है. खासकर निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को दवा के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
पढ़ें- यूपी में वैक्सीनेशन का नया लक्ष्य, प्रतिदिन दस लाख को डोज