लखनऊ : राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान लखनऊ कैंपस में आज 33वें वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. जहां 4 साल की बच्ची राधिका ने 40 से ज्यादा संस्कृत श्लोकों का उच्चारण किया. राधिका ने 40 से ज्यादा संस्कृत के श्लोकों को सुनाकर जमकर तालियां बटोरी.
राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के व्याकरण विभाग के अध्यापक यदुवीर ने बताया कि वह उनकी पुत्री है और वह प्रारंभ से ही संस्कृत का अभ्यास उनके साथ ही करती है. उन्होंने कहा कि मैं और उनकी पत्नी दोनों ही संस्कृत के छात्र हैं. ऐसे में वह घर एवं विद्यालय दोनों ही जगह ज्यादा से ज्यादा संस्कृत में बातचीत करते हैं.
यही वजह है कि उनकी बच्ची भी इस कम उम्र में भी संस्कृत का काफी अभ्यास कर लेती है. राधिका ने समारोह में संस्कृत के श्लोकों को सुनाकर जमकर तालियां बटोरी. वहीं वार्षिक समारोह कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक आयोजनों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए.