लखनऊः योगी सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ओर योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, तो दूसरी ओर पिछली सरकारों की बखिया भी उधेड़ी. उन्होंने कहा कि आज सड़कें गड्ढा मुक्त हो गयी हैं. इसके साथ ही हर गांव सड़क से जुड़ गया है. प्रदेश पूरी तरह से अपराध मुक्त हो चुका है. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो केवल ट्विटर पर ही विरोध करते हैं, जमीन पर कहीं नहीं दिखाई देते.
डिप्टी सीएम ने योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
राजधानी के अवध शिल्पग्राम में सरकार के 4 साल के कार्यक्रम में मंच से बोलते हुये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसी पार्टी की नहीं, बल्कि जनता की सरकार है. साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी सीटें तो हमारी है ही, सिर्फ 40 फीसदी सीटों पर हमारी विपक्ष से लड़ाई है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि 2022 में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
योगी सरकार के 4 साल पर प्रदेशभर में कार्यक्रम
उधर बुलंदशहर आये प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. लेकिन इस दौरान महंगाई पर घिरता देख उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई को थाम कर रखा है. रही बात पेट्रोल-डीजल की तो उसके दामों पर नियामक आयोग ही फैसला लेता है.
वहीं योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर महराजगंज में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चेक और प्रमाणपत्र बांटा. इस दौरान उन्होंने पिछळी सरकार की आलोचना कर योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.
बात सहारनपुर की करें तो यहां भी योगी सरकार के 4 साल पूरा होने का जश्न मनाया गया. इसी मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने जिले के जनमंच सभागार में सरकार की उपलब्धियां का बखान किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने चार नये एक्सप्रेस-वे, 261 करोड़ शौचालय का निर्माण और राम मंदिर जैसी सौगात दी है. इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना को तेजी से लागू करने में देश में राज्य का प्रथम स्थान आया है.
उधर, जालौन में भी योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार उरई मुख्यालय पहुंची. जहां उन्होंने वंशीधर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
बहराइच में भी योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर महाराज सिंह इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और उपलब्धियों को गिनाया.
वहीं सीतापुर में भी बीजेपी सरकार के 4 साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम में कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस मौके पर मंत्री ने समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, एन.आर.एल.एम., उद्यान विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और प्रमाण-पत्र बांटे. इसके साथ ही योगी सरकार की उपलब्धियों की लोगों को जानकारी दी.