लखनऊ: कोरोना के चलते लगभग सभी विभाग के कर्मचारी कोविड-19 जांच करा रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय व उप मंडलीय रेलवे चिकित्सालय गोंडा के रेल कर्मचारियों का बुधवार को कोविड-19 की जांच के लिए शिविर लगाया गया. जांच शिविर में चार कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. जिसके बाद चिकित्सीय टीम ने जिन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनको आवश्यक दवाएं एवं चिकित्सा परामर्श दिया.
13 कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी
बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कर्मचारियों की जांच के लिए 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' शिविर लगाया गया. शिविर पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगाया गया. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम व रेलवे मेडिकल टीम मौजूद रही. मंडल कार्यालय में कार्यरत कुल 50 रेल कर्मियों का 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' किया गया. जिसमें 35 कर्मचारियों की रिपोर्ट नFगेटिव आई व 13 कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी आनी है.
58 कर्मियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
इसी क्रम में उप मंडलीय रेलवे चिकित्सालय गोंडा में कुल 62 रेल कर्मियों का 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' किया गया. जांच के दौरान 58 कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं चार कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद चिकित्सीय टीम ने कोविड-19 के मरीजों को आवश्यक दवा, इलाज के साथ-साथ सावधानी बरतने को भी बताया है.