लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में एक विवाहिता समेत चार लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इससे मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
श्रद्धानगर कॉलोनी में युवक ने लगाया फंंदा
आत्महत्या की पहली घटना चिनहट कोतवाली इलाके की है. यहां श्रद्धानगर कॉलोनी में चालक सचिन वर्मा (28 साल) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि श्रद्धानगर कॉलोनी में रहने वाले चालक सचिन वर्मा ने गुरुवार देर रात घर के अंदर किचन में कुंडे से मफलर के सहारे फंदा लगा लिया. सुबह उनके साथी योगीराज ने फंदे से सचिन का शव लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई. शोर सुनकर साथी शकील और अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सचिन के पिता देशराज निवासी पीरानगर जैदपुर को फोन कर सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और फंदे से शव को नीचे उतारा.
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि सचिन शराब का लती था. गुरुवार को भी वह नशे में था. वह अंसल सिटी में रहने वाले एक अधिकारी की गाड़ी चलाता था. वह श्रद्धानगर में अपने तीन साथियों के साथ रहता था. मृतक सचिन के पिता देशराज ने बेटे की आत्महत्या के कारणों की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है.
मुरलीपुर तकिया में विवाहिता ने की खुदकुशी
मुरलीपुर तकिया निवासी ट्रैक्टर चालक जाहिद की पत्नी अनीसा ने गुरुवार देर रात फंदा लगा लिया. शुक्रवार सुबह अनीसा के देर तक सोकर न उठने पर जाहिद ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने खिड़की से अंदर देखा तो पंखे में दुपट्टे के सहारे उनकी पत्नी का शव लटका नजर आया. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उन्होंने दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि अनीसा अवसादग्रस्त थी. इसीलिए उसने फंदा लगा लिया.
ठाकुरगंज में की आत्महत्या
वहीं, दूसरी ओर ठाकुरगंज निवासी राजेश (43 साल) ने गुरुवार देर शाम परिवारिक कलह के चलते फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक मेहनत मजदूरी करता था. पुलिस सुसाइड करने के कारणों की जानकारी करने में लगी है. बताया गया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्यों की जानकारी मिल सकेगी.
विक्षिप्त युवक ने की खुदकुशी
पारा इलाके में बीती देर रात मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने घर के अन्दर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि देवपुर पारा निवासी राजकुमार वर्मा (30 साल) हलवाई का काम करते थे. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. उनका इलाज चल रहा था. बीती देर रात घर के अन्दर ही साड़ी का फंदा बनाकर उन्होंने खुदकुशी कर ली.