लखनऊ: उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा विभाग के चार अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है. इनमें दो अधिकारियों के ग्रेड पर पर भी पदोन्नति की गई है. वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल की तरफ से दो अधिकारियों की पदोन्नति के बाद नई तैनाती प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया गया है, जबकि दो अधिकारियों का तबादला भी किया गया है.
इन दो अधिकारियों का प्रमोशन और यहां मिली नई पोस्टिंग
वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, मुकेश कुमार जैन वित्त अधिकारी पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सा एवं शैक्षणिक संस्थान गौतम बुद्ध नगर को वित्त अधिकारी डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा शोध संस्थान उत्तर प्रदेश और साधना श्रीवास्तव विशेष सचिव राज्यपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को वित्त अधिकारी छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पद पर भेजा गया है. यह दोनों वित्त अधिकारी 34 हजार 400 से 6700 ग्रेड वेतन के थे, जिनका ग्रेड वेतन अब 10 हजार में प्रमोट किया गया है.
इनका यहां से हुआ ट्रांसफर
इसके अलावा प्रेम शंकर चौधरी वित्त अधिकारी उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध नगर को वित्त नियंत्रक कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है. इसी प्रकार रमा शंकर शुक्ला संयुक्त निदेशक वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ को निदेशक वित्त उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान सैफई इटावा के पद पर नई तैनाती दी गई है.