ETV Bharat / state

राजधानी में डेंगू का डंक, मिले 4 नये मरीज - लखनऊ डेंगू

राजधानी में डेंगू ने अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को डेंगू के 4 नये मामले सामने आने हैं.

राजधानी में डेंगू का डंक
राजधानी में डेंगू का डंक
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:46 AM IST

लखनऊः ठंड के दस्तक देते ही डेंगू का डंक लोगों को डराने लगा है. मौसम में जैसे-जैसे नमी आ रही है डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को डेंगू के मरीजों के चार नए मामले सामने आये हैं.

डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर 24 को नोटिस
डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर 24 को नोटिस

जानलेवा डेंगू की दस्तक
इधर कुछ दिनों से डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. सोमवार को 6 नये मरीज डेंगू की शिकायत लेकर आये. जिसमें 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. लखनऊ में डेंगू के मरीज मिलने की ख़बर से स्वास्थ्य महकमें में हंडकंप मच गया है. अब तक डॉक्टर कोरोना के मरीजों से ही जूझ रहे थे, लेकिन अब उनको डेंगू भी डराने लगा है.

लार्वा मिलने पर 24 को नोटिस
बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया. इस दौरान 24 घरों और दफ्तरों में लार्वा मिलने पर जिम्मेदार लोगों को नोटिस दी गयी. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर के पी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आये हैं, वहां एंटी लार्वा छिड़का जा रहा है.
CMO की टीम कर रही जागरूक

सीएमओ की टीम लोगों तक पहुंचकर जागरूकता का काम कर रही है. ताकि डेंगू के मच्छर का लार्वा न बन सके. इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि अपने कूलर, गमले, छत पर पड़े टायर और कबाड़ में पानी इकठ्ठा न होने दें. सोते समय लोगों से मच्छरदानी के इस्तेमाल की भी अपील की जा रही है. जिससे समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके.

लखनऊः ठंड के दस्तक देते ही डेंगू का डंक लोगों को डराने लगा है. मौसम में जैसे-जैसे नमी आ रही है डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को डेंगू के मरीजों के चार नए मामले सामने आये हैं.

डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर 24 को नोटिस
डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर 24 को नोटिस

जानलेवा डेंगू की दस्तक
इधर कुछ दिनों से डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. सोमवार को 6 नये मरीज डेंगू की शिकायत लेकर आये. जिसमें 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. लखनऊ में डेंगू के मरीज मिलने की ख़बर से स्वास्थ्य महकमें में हंडकंप मच गया है. अब तक डॉक्टर कोरोना के मरीजों से ही जूझ रहे थे, लेकिन अब उनको डेंगू भी डराने लगा है.

लार्वा मिलने पर 24 को नोटिस
बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया. इस दौरान 24 घरों और दफ्तरों में लार्वा मिलने पर जिम्मेदार लोगों को नोटिस दी गयी. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर के पी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आये हैं, वहां एंटी लार्वा छिड़का जा रहा है.
CMO की टीम कर रही जागरूक

सीएमओ की टीम लोगों तक पहुंचकर जागरूकता का काम कर रही है. ताकि डेंगू के मच्छर का लार्वा न बन सके. इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि अपने कूलर, गमले, छत पर पड़े टायर और कबाड़ में पानी इकठ्ठा न होने दें. सोते समय लोगों से मच्छरदानी के इस्तेमाल की भी अपील की जा रही है. जिससे समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.