लखनऊ: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए राजधानी में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला व एनसीईआरटी के निदेशक डॉक्टर हृषिकेश सेनापति शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आराधना शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया.
आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के शिक्षकों ने भाग लिया. प्रत्येक जिले के 2 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. यह शिक्षक अपने जिले में स्थित सभी विद्यालयों के शिक्षकों को आगे चलकर प्रशिक्षित करेंगे. एनसीईआरटी के निदेशक ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों में क्रिएटिविटी और सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाना है.
उत्तर प्रदेश में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होने के बावजूद भी प्रदेश के शिक्षक पुरानी पद्धति से ही पढ़ाई करवा रहे हैं. एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाने में उन्हें होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को एनसीईआरटी की पुस्तकों से जोड़ना व बच्चों को पाठ्यक्रम के प्रति आकर्षित कराना है.
इसे भी पढ़ें- औरैया: दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को लेकर वापस लौटी बारात