लखनऊ: अवैध तरीके से खाताधारकों के खाते से रुपए निकालने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का यूपी एसटीएफ ने खुलासा किया है. एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से क्लोनिंग मशीन, एटीएम मैग्नेटिक कार्ड रीडर, लैपटॉप सहित 27 एटीएम कार्ड सहित 7635 रुपये बरामद किए हैं.
यह आरोपी एटीएम के क्लोन बनाकर खाताधारकों के खातों से पैसे निकालते थे. गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद वसीम पुत्र कल्लन, अजीज अहमद उर्फ मुन्ना, आनंद बहादुर सिंह सोहन, संजय यादव पुत्र राधेश्याम के रूप में की गई है. टीम ने अभियुक्तों से एक कार बरामद की है. पकड़े गए अभियुक्तों पर थाना विभूति खंड में अभियोग पंजीकृत किया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई साइबर सेल और स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.