लखनऊः जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के देवरिया मऊ गांव में बीती रात खेत में पानी लगाने के विवाद में 45 वर्षीय किसान की पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
किसान रुद्र कुमार (45) परिवार के साथ गोसाईगंज थाना क्षेत्र के देवरिया मऊ गांव में रहता था. रुद्र कुमार रावत से गुरुवार देर रात गांव के ही रहने वाले कुलदीप रावत, मुरारी रावत, सलोनी और अनीता का खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया था. आरोपियों ने रुद्र कुमार रावत को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रूद्र कुमार की पत्नी सरिता रावत की तहरीर पर कुलदीप रावत, मुरारी रावत, सलोनी और अनीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप