ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान में एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर का शिलान्यास, जानिए कितने होंगे बेड - लखनऊ न्यूज

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान (Dr Ram Manohar Lohia Institute) में गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना (Minister Suresh Khanna) ने न्यूरो साइंस सेंटर का शिलान्यास किया. इस एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर ( Advanced Neuro Science Center) में 200 बेड होंगे. इसमें न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग का संचालन होगा. 60 बेड का आईसीयू होगा, जिसमें 20 बेड ट्रॉमा आईसीयू के लिए होंगे.

Dr Ram Manohar Lohia Institute
लोहिया संस्थान में एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर का शिलान्यास.
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:01 PM IST

लखनऊ: यूपी में देश की बड़ी आबादी निवास करती है. ऐसे में यहां एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर की बेहद आवश्कता रही है. यही वजह है कि करीब दो साल पहले मुख्यमंत्री ने डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान (Dr Ram Manohar Lohia Institute) में न्यूरो साइंस सेंटर ( Advanced Neuro Science Center) निर्माण की मंजूरी दी और सेंटर बनने का रास्ता साफ हो सका. गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसका शिलान्यास किया.


बता दें, लोहिया संस्थान में एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर का प्रस्ताव करीब तीन साल पहले भेजा गया था. तत्कालीन निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने की घोषणा की. इस बैठक में शामिल चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों को तत्काल सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. वहीं अब मंजूरी के करीब दो साल बाद गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री संदीप सिंह ने लोहिया संस्थान पहुंचकर एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर का शिलान्यास किया.

महीनों से डंप रहा बजट

वर्ष 2021 में सरकार ने पहले चरण के निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया. पूरी परियोजना 3426.39 लाख रुपये है. इसके तहत पहली किस्त के तौर पर करीब आठ करोड़ 56 लाख 59 हजार रुपये जारी किए गए हैं. मगर, यह लंबे दिनों से डंप रहा. इस बजट से चार मंजिला न्यू ब्लॉक में दो तल और बनेंगे.

एडवांस न्यूरो सेंटर में 200 बेड होंगे

एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर में 200 बेड होंगे. इसमें न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग का संचालन होगा. 60 बेड का आईसीयू होगा, जिसमें 20 बेड ट्रॉमा आईसीयू के लिए होंगे. पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी व न्यूरोलॉजी में 20 बेड होंगे. इसमें सिर के ट्यूमर व दूसरी सिर की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. 24 घंटे सीटी स्कैन जांच के लिए सेंटर में मशीन लगाई जाएगी. अभी न्यूरो सर्जरी में चार डॉक्टर हैं. इसमें एक डॉक्टर विदेश में प्रशिक्षण के लिए गए हैं.


सेंटर में स्पेशल यूनिट, हाईटेक इलाज की सुविधा

न्यूरो सर्जरी में अभी 20 बेड का वार्ड है. साथ ही 10 बेड का आईसीयू है. वहीं चार फैकल्टी व करीब आठ रेजिडेंट हैं. न्यूरो साइंस सेंटर में स्पेशल यूनिट बनेंगी. इसमें हेड इंजरी, स्पाइन सर्जरी यूनिट व ब्रेन ट्यूमर सर्जरी यूनिट होंगी. मरीजों के इलाज के लिए वर्ल्ड क्लास की सुविधा होगी.

गामा नाइफ मशीन लगेगी


ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए गामा नाइफ की मशीन भी आएगी. इसके लिए रेडिएशन ऑन्कोलॉजी भवन के बगल में बंकर बनेगा. मशीन व बंकर के लिए लगभग 30 करोड़ लागत आएगी. इस मशीन से ब्रेन ट्यूमर पर सटीक वार हो सकेगा.


पंजीकरण काउंटर का लोकार्पण

लोहिया संस्थान में नया पंजीकरण काउंटर हॉल बनाया गया है. डॉक्टरों की कार पार्किंग को कन्वर्ट कर मरीजों के इलाज की सुविधा बढ़ाई गई है. यहां 30 काउंटर बनाये गए हैं. इसमें पंजीकरण काउंटर, कैश काउंटर होंगे. भविष्य में पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर भी यहीं शिफ्ट किए जाएंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव आलोक कुमार, निदेशक सोनिया नित्यानंद, सीएमएस डॉ. राजन भटनागर, एमएस डॉ. विक्रम सिंह समेत आदि चिकित्सक मौजूद रहे.

लखनऊ: यूपी में देश की बड़ी आबादी निवास करती है. ऐसे में यहां एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर की बेहद आवश्कता रही है. यही वजह है कि करीब दो साल पहले मुख्यमंत्री ने डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान (Dr Ram Manohar Lohia Institute) में न्यूरो साइंस सेंटर ( Advanced Neuro Science Center) निर्माण की मंजूरी दी और सेंटर बनने का रास्ता साफ हो सका. गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसका शिलान्यास किया.


बता दें, लोहिया संस्थान में एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर का प्रस्ताव करीब तीन साल पहले भेजा गया था. तत्कालीन निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने की घोषणा की. इस बैठक में शामिल चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों को तत्काल सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. वहीं अब मंजूरी के करीब दो साल बाद गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री संदीप सिंह ने लोहिया संस्थान पहुंचकर एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर का शिलान्यास किया.

महीनों से डंप रहा बजट

वर्ष 2021 में सरकार ने पहले चरण के निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया. पूरी परियोजना 3426.39 लाख रुपये है. इसके तहत पहली किस्त के तौर पर करीब आठ करोड़ 56 लाख 59 हजार रुपये जारी किए गए हैं. मगर, यह लंबे दिनों से डंप रहा. इस बजट से चार मंजिला न्यू ब्लॉक में दो तल और बनेंगे.

एडवांस न्यूरो सेंटर में 200 बेड होंगे

एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर में 200 बेड होंगे. इसमें न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग का संचालन होगा. 60 बेड का आईसीयू होगा, जिसमें 20 बेड ट्रॉमा आईसीयू के लिए होंगे. पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी व न्यूरोलॉजी में 20 बेड होंगे. इसमें सिर के ट्यूमर व दूसरी सिर की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. 24 घंटे सीटी स्कैन जांच के लिए सेंटर में मशीन लगाई जाएगी. अभी न्यूरो सर्जरी में चार डॉक्टर हैं. इसमें एक डॉक्टर विदेश में प्रशिक्षण के लिए गए हैं.


सेंटर में स्पेशल यूनिट, हाईटेक इलाज की सुविधा

न्यूरो सर्जरी में अभी 20 बेड का वार्ड है. साथ ही 10 बेड का आईसीयू है. वहीं चार फैकल्टी व करीब आठ रेजिडेंट हैं. न्यूरो साइंस सेंटर में स्पेशल यूनिट बनेंगी. इसमें हेड इंजरी, स्पाइन सर्जरी यूनिट व ब्रेन ट्यूमर सर्जरी यूनिट होंगी. मरीजों के इलाज के लिए वर्ल्ड क्लास की सुविधा होगी.

गामा नाइफ मशीन लगेगी


ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए गामा नाइफ की मशीन भी आएगी. इसके लिए रेडिएशन ऑन्कोलॉजी भवन के बगल में बंकर बनेगा. मशीन व बंकर के लिए लगभग 30 करोड़ लागत आएगी. इस मशीन से ब्रेन ट्यूमर पर सटीक वार हो सकेगा.


पंजीकरण काउंटर का लोकार्पण

लोहिया संस्थान में नया पंजीकरण काउंटर हॉल बनाया गया है. डॉक्टरों की कार पार्किंग को कन्वर्ट कर मरीजों के इलाज की सुविधा बढ़ाई गई है. यहां 30 काउंटर बनाये गए हैं. इसमें पंजीकरण काउंटर, कैश काउंटर होंगे. भविष्य में पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर भी यहीं शिफ्ट किए जाएंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव आलोक कुमार, निदेशक सोनिया नित्यानंद, सीएमएस डॉ. राजन भटनागर, एमएस डॉ. विक्रम सिंह समेत आदि चिकित्सक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.