ETV Bharat / state

नगर विकास मंत्री ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास - नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी

राजधानी लखनऊ में नगर विकास मंत्री ने 12 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि तालाबों को पुर्नजीवित कर इनका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन
नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:39 PM IST

लखनऊ: शहर में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने सोमवार को करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से छह पार्क, चार तालाबों के सौंदर्यीकरण और बाउंड्रीवॉल मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया. इनमें नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना के अन्तर्गत इन्दिरा प्रियदर्शनी वार्ड के जरहरा गांव, चांदन गांव के तीन और चिनहट वार्ड द्वितीय का एक तालाब शामिल है. इन सभी कार्यों की कुल लागत 12 करोड़ 17 लाख से अधिक है. इसके अलावा मंत्री टंडन ने अपनी विधायक निधि के अंतर्गत लालबहादुर शास्त्री प्रथम, इस्माइलगंज प्रथम और मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के 6 पार्कों का भी शिलान्यास किया, जिनकी लागत लगभग 40 लाख रुपये है.

शहरवासियों को मिलेगा बेहतर पर्यावरण
मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इन तालाबों को पुर्नजीवित कर इनका जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को एक स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण युक्त माहौल मिलेगा. इसके साथ ही वर्षा जल का संचयन भी हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इन तालाबों के किनारे छठ पूजा जैसे पर्व भी मनाए जा सकेंगे. इसके साथ ही साथ 6 पार्कों का निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को सुसज्जित पार्क मिल सकेंगे.


पार्कों का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार
मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ बागों का शहर है. यहां लगभग 2000 पार्क हैं. इनमें से लगभग 1000 पार्कों में सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, जिसे निकट भविष्य में कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ में नगरीय सुविधाओं को देखते हुए उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं, जिसके बाद लखनऊ की स्वच्छता रैंकिंग में और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी सहित तमाम अन्य पार्षद उपस्थित रहे.

लखनऊ: शहर में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने सोमवार को करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से छह पार्क, चार तालाबों के सौंदर्यीकरण और बाउंड्रीवॉल मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया. इनमें नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना के अन्तर्गत इन्दिरा प्रियदर्शनी वार्ड के जरहरा गांव, चांदन गांव के तीन और चिनहट वार्ड द्वितीय का एक तालाब शामिल है. इन सभी कार्यों की कुल लागत 12 करोड़ 17 लाख से अधिक है. इसके अलावा मंत्री टंडन ने अपनी विधायक निधि के अंतर्गत लालबहादुर शास्त्री प्रथम, इस्माइलगंज प्रथम और मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के 6 पार्कों का भी शिलान्यास किया, जिनकी लागत लगभग 40 लाख रुपये है.

शहरवासियों को मिलेगा बेहतर पर्यावरण
मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इन तालाबों को पुर्नजीवित कर इनका जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को एक स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण युक्त माहौल मिलेगा. इसके साथ ही वर्षा जल का संचयन भी हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इन तालाबों के किनारे छठ पूजा जैसे पर्व भी मनाए जा सकेंगे. इसके साथ ही साथ 6 पार्कों का निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को सुसज्जित पार्क मिल सकेंगे.


पार्कों का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार
मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ बागों का शहर है. यहां लगभग 2000 पार्क हैं. इनमें से लगभग 1000 पार्कों में सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, जिसे निकट भविष्य में कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ में नगरीय सुविधाओं को देखते हुए उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं, जिसके बाद लखनऊ की स्वच्छता रैंकिंग में और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी सहित तमाम अन्य पार्षद उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.