ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी हुई 57 साल की

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:38 AM IST

13 नवंबर 1963 को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना की गई थी. बीते 13 नवंबर को अकादमी के स्थापना के 57 साल पूरे हो गए थे. दिवाली होने के की वजह से अकादमी ने स्थापना दिवस का कार्यक्रम 18 नवंबर को मनाया.

पुरस्कृत विजेता.
पुरस्कृत विजेता.

लखनऊ: यूपी संगीत नाटक अकादमी 57 साल की हो गई. बुधवार यानि 18 नवंबर को अकादमी का स्थापना दिवस हर्षोंल्लास से मनाया गया. इस दौरान कोरोना महामारी की गाइडलाइंस का पालन किया गया. इस अवसर पर पूर्व में हुई देवी, त्योहार गीत और संकलन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. अकादमी के उपाध्यक्ष धन्नु लाल गौतम और सचिव तरूण राज ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. बाद में पुरस्कार विजेताओं की प्रस्तुति भी हुई. इस मौके अकादमी परिसर को बिजली की झालरों से सजाया भी गया था.

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी.

सचिव ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत में सचिव तरुण राज ने बताया कि अकादमी 57 साल की हो गई है. लाॅकडाउन की अवधि में भी ऑनलाइन अकादमी के कार्यक्रमों को लागों ने खूब पसंद किया. उन्होंने बताया की 13 नवंबर 1963 को इसकी स्थापना की गई थी. वहीं अकादमी के उपाध्यक्ष धन्नु लाल गौतम ने कहा कि समय आ गया है कि अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की ओर वापस आना होगा.

देवी गीत की प्रथम विजेता ने दी प्रस्तुति
इसके बाद हुई प्रस्तुति में देवी गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आईं महाराज गंज की श्वेता वर्मा ने देवी गीत 'ललकी चुनरिया उड़ाई दा' की प्रस्तुति दी. श्रोता इस गीत को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए. इसके बाद अन्य विजेताओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

ये भी हुए विजेता
पुरस्कृत होने वाले दूसरे विजेताओं में देविका जौहरी, वत्सला वाजपेयी, शिखा भदौरिया, नीतू तिवारी, कविता सिंह शामिल थीं. इसके अलावा उमा त्रिगुणायक, ओमवती शर्मा भी विजेता रहीं.

लखनऊ: यूपी संगीत नाटक अकादमी 57 साल की हो गई. बुधवार यानि 18 नवंबर को अकादमी का स्थापना दिवस हर्षोंल्लास से मनाया गया. इस दौरान कोरोना महामारी की गाइडलाइंस का पालन किया गया. इस अवसर पर पूर्व में हुई देवी, त्योहार गीत और संकलन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. अकादमी के उपाध्यक्ष धन्नु लाल गौतम और सचिव तरूण राज ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. बाद में पुरस्कार विजेताओं की प्रस्तुति भी हुई. इस मौके अकादमी परिसर को बिजली की झालरों से सजाया भी गया था.

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी.

सचिव ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत में सचिव तरुण राज ने बताया कि अकादमी 57 साल की हो गई है. लाॅकडाउन की अवधि में भी ऑनलाइन अकादमी के कार्यक्रमों को लागों ने खूब पसंद किया. उन्होंने बताया की 13 नवंबर 1963 को इसकी स्थापना की गई थी. वहीं अकादमी के उपाध्यक्ष धन्नु लाल गौतम ने कहा कि समय आ गया है कि अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की ओर वापस आना होगा.

देवी गीत की प्रथम विजेता ने दी प्रस्तुति
इसके बाद हुई प्रस्तुति में देवी गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आईं महाराज गंज की श्वेता वर्मा ने देवी गीत 'ललकी चुनरिया उड़ाई दा' की प्रस्तुति दी. श्रोता इस गीत को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए. इसके बाद अन्य विजेताओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

ये भी हुए विजेता
पुरस्कृत होने वाले दूसरे विजेताओं में देविका जौहरी, वत्सला वाजपेयी, शिखा भदौरिया, नीतू तिवारी, कविता सिंह शामिल थीं. इसके अलावा उमा त्रिगुणायक, ओमवती शर्मा भी विजेता रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.