लखनऊ: राजधानी के नगर निगम जोन 3 अंतर्गत आने वाले फैजुल्लागंज सहित कई क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फॉर्म भरे जा रहे हैं ,जिसको लेकर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अपने -अपने जोन क्षेत्रों में जगह-जगह कैंप लगाकर फॉर्म भरवाने का काम किया जा रहा है, जिससे इस योजना से रेहड़ी, पटरी के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को रोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके, और उन दुकानदारों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले 10 हजार रुपये के लोन से लाभान्वित किया जा सके.
पार्षद जगलाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वनिधि योजना के तहत फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जिससे रेहड़ी, पटरी, छोटे दुकानदार और घर में छोटे रोजगार करने वाले लोगों को इस योजना से लाभ मिल सके.
स्थानीय नागरिक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के बारे में हमें स्थानीय पार्षद से जानकारी मिली, तो हम यहां पर फॉर्म भरने के लिए कुछ महिलाओं के साथ पहुंचे. मुझे बताया गया कि इस फॉर्म को भरने से रोजगार करने के लिए 10हजार रुपये तक सरकार द्वारा लोन दिया जाएगा.