लखनऊः पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सेना की गोपनीय सूचना भेजने के आरोप में हापुड़ के बहादुरगढ़ इलाके के बिहुनी गांव से सौरभ शर्मा नाम के पूर्व सैनिक को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, गुजरात के गोधरा से अनस गिटैली नाम का शख्स ASI से नजदीकी संबंध रखने में गिरफ्तार हुआ है. अनस गिटैली ने बताया है कि सौरभ शर्मा को गोपनीय सूचनाएं भेजने के बाद कई बार उसने उसकी पत्नी के खाते में पैसे भेजे थे.
नेहा की भूमिका पर सवाल
यूपी एटीएस की टीम दोनों पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अनस ने पूछताछ में बताया कि उसने दो से तीन बार सौरभ शर्मा की पत्नी नेहा के बैंक खाते में रकम भेजी है. वहीं, सौरभ ने बताया कि नेहा से रिश्ते अच्छे नहीं थे, जिसके चलते वह अलग रह रही है. अब ऐसे में एटीएस की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस पूरे मामले में नेहा की भूमिका क्या है.
नेहा से भी हो सकती है पूछताछ
पैसा भेजने वाले युवक अनस को यूपी एटीएस की टीम ने गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. अनस ने पूछताछ में पैसे भेजने की वजह भी बताई है, जबकि सौरभ शर्मा का कहना है कि उसके पत्नी से अच्छे संबंध नहीं हैं. इसी वजह से वह काफी दिनों से उससे अलग रह रही है. अब एटीएस की टीम सौरभ शर्मा की पत्नी नेहा से भी पूछताछ कर सकती है.
मोबाइल सर्विलांस से खुलेंगे कई राज
यूपी एटीएस की टीम ने सौरभ शर्मा और अनस के मोबाइलों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. ATS दोनों मोबाइल से भेजी गई खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान की जांच में जुटी है, जिससे कि यह पता लग सके कि भेजी गई सूचनाएं किस तरह की थीं.