लखनऊः भारतीय जनता पार्टी छोड़कर गए पूर्व मंत्रियों से अब बंगले खाली करवाए जा रहे हैं. आचार संहिता समाप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य से उनका बंगला खाली करवाया गया है. वे अब अपने विपुल खंड स्थित निजी आवास में रहेंगे. शनिवार को उन्होंने अपना बंगला खाली कर दिया. अगले दो-तीन दिन में पूर्व मंत्री दारा सिंह और धर्म सिंह सैनी भी आवास खाली कर देंगे. शपथ ग्रहण के बाद उन पूर्व मंत्रियों का नंबर भी आएगा, जो कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य दारा सिंह और धर्म सिंह सैनी ने करीब 2 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली थी. चुनाव परिणाम आए तो धर्म सिंह सैनी और स्वामी प्रसाद मौर्य अपना चुनाव हार गये. केवल दारा सिंह ने किसी तरीके से विजय हासिल की. आचार संहिता समाप्त हो गई है, इसलिए अब जो मंत्री नहीं रहे उनके आवास खाली कराने में प्रशासन को कोई परेशानी नहीं है. किसी भी तरह की सख्ती करने से पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना आवास खाली कर दिया है, जो कि कालिदास मार्ग के नजदीक है. पूर्व मंत्री दारा सिंह ने बताया कि वो भी अपना आवास अगले कुछ दिनों में खाली कर देंगे.
इसे भी पढ़ें- सपा, बसपा और कांग्रेस ने वोट के लिए मुसलमानों का उपयोग किया: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
इसके बाद में नंबर उन मंत्रियों का होगा जो कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. उनकी आवाज भी राज्य संपत्ति विभाग खाली करवाना शुरू कर देगा. पिछली सरकार में शामिल रहे करीब 10 मंत्री हार का सामना कर चुके हैं. इनमें से अधिकांश दोबारा मंत्री नहीं बनाए जाएंगे. कुछ मंत्रियों के टिकट भी काटे गये हैं. जिनमें सरोजिनी नगर से पूर्व विधायक स्वाति सिंह का नाम भी शामिल है. इनको भी मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे सभी मंत्रियों के बंगले बहुत जल्दी राज्य संपत्ति विभाग खाली करवा लेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप