लखनऊः सपा शासनकाल में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को राजधानी लखनऊ की गोमती नगर विस्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गायत्री प्रजापति के पूर्व मैनेजर बृज भुवन चौबे ने अनिल के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति, धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. लखनऊ पुलिस काफी समय से अनिल की तलाश कर रही थी. बृजभवन चौबे ने पूर्व मंत्री गायत्री और उसके बेटे समेत अन्य पर एफआइआर दर्ज कराई थी. अनिल प्रजापति कोर्ट में पेशी पर आए अपने पिता गायत्री से मिलने आया था.
पूर्व मंत्री के मैनेजर ने ही दर्ज कराया था मुकदमा
सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को लखनऊ पुलिस ने बृहस्पतिवार को हजरत गंज चौराहे पर घूमते हुए गिरफ्तार किया है. गायत्री प्रजापति के पूर्व मैनेजर ने दर्ज धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिस मुकदमे में अनिल वांछित था. बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ 19 सितम्बर 2019 को गोमतीनगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की कोर्ट में पेशी थी और उनका बेटा अनिल मिलने आया था.
चौबे जानता था पूर्व मंत्री गायत्री के राज
बृजभवन चौबे गायत्री प्रसाद प्रजापति की कंपनी में निदेशक थे. चौबे को गायत्री और उनके बेटे की कई संपत्तियों के बारे में जानकारी थी. बृजभवन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री के कहने पर उसने अपना व अपनी पत्नी का प्लॉट तथा दो मकान एक महिला को दिए थे. गायत्री की बेनामी संपत्तियां बेचकर महिला को करोड़ों रुपये भी दिए गए थे. निदेशक को जान से मारने की धमकी मिली तो उन्होंने गोमतीनगर विस्तार थाना में गायत्री प्रसाद प्रजापति, उनके बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी, धमकाने और साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज कराया था.