लखनऊ: खनन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को बेहतर इलाज के लिए एसजीपीजीआई में शिफ्ट किया गया है. इसके पहले राजधानी के केजीएमयू हॉस्पिटल में गायत्री प्रजापति का इलाज चल रहा था.
आपको बता दें कि, गायत्री प्रजपति सपा सरकार में मंत्री थे. खनन घोटाले के आरोप में गिरफ्तारी के बाद गायत्री प्रजापति जेल में बंद थे जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोर्ट के आदेश पर केजीएमयू में शिफ्ट किया गया था. जहां से अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसजीपीजीआई में शिफ्ट किया गया है. गायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ 12 जून को सुनवाई होनी है.