ETV Bharat / state

जनता की आवाज दबाने के लिए कोरोना का सहारा ले रही सरकार: अभिषेक मिश्रा - yogi government

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नियम-कानून सख्त कर दिए हैं. इसके साथ ही कई जिलों में नाइट कर्फ्यू का शुभारंभ किया गया है. एक तरफ जहां प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर नियम कानून बना रही है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का कहना है कि कोरोना के नाम पर प्रदेश की जनता को परेशान करने का काम भाजपा सरकार कर रही है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:24 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में नाइट कर्फ्यू शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. आम आदमी की आवाज दबाने के लिए सरकार कोरोना का सहारा ले रही है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ रहा है. एक तरफ जहां आजमगढ़ जनपद में मास्क न पहनने पर व्यापारी को बुरी तरह से परिजनों के सामने मारा पीटा गया और अपमानित किया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता नियम-कानून को ताक पर रखकर बिना मास्क के लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का संकट, यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

2022 में निर्णय लेगी जनता
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी दोहरा चरित्र अपना रही है और आम आदमी की आवाज को दबाने के लिए सरकार कोरोना का सहारा ले रही है. ऐसे में भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस पर निर्णय लेगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में नाइट कर्फ्यू शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. आम आदमी की आवाज दबाने के लिए सरकार कोरोना का सहारा ले रही है.

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ रहा है. एक तरफ जहां आजमगढ़ जनपद में मास्क न पहनने पर व्यापारी को बुरी तरह से परिजनों के सामने मारा पीटा गया और अपमानित किया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता नियम-कानून को ताक पर रखकर बिना मास्क के लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का संकट, यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

2022 में निर्णय लेगी जनता
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी दोहरा चरित्र अपना रही है और आम आदमी की आवाज को दबाने के लिए सरकार कोरोना का सहारा ले रही है. ऐसे में भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस पर निर्णय लेगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.