ETV Bharat / state

50 घंटे से हाउस अरेस्ट हैं पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, इस दिन अयोध्या-गोरखपुर में भरेंगे हुंकार - पूर्व IPS सूर्य प्रताप सिंह

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को शनिवार सुबह गोमतीनगर पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया. अमिताभ ठाकुर चुनाव के लिए जनसंपर्क करने गोरखपुर जा रहे थे. एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता और उसके साथी ने अमिताभ ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए थे.

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 12:35 PM IST

लखमऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को हाउस अरेस्ट किए हुए 50 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. अमिताभ ने घर के बाहर पुलिसिया पहरे की फोटो और वीडियो ट्वीट कर इस कार्रवाई को नियम व विधिविरुद्ध बताया है. वीडियो में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से खुद को जान का खतरा बताया है. उन्होंने एलान किया कि वो विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए 28 को रामलला, हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और 29 अगस्त को गोरखपुर स्थित गोरखधाम मंदिर दर्शन व कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पूर्व IPS सूर्य प्रताप सिंह ने भी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ हो रही कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए नियम विरुद्ध कार्रवाई करार दिया है.

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने अपर मुख्य सचिव गृह, ADG लखनऊ-गोरखपुर, लखनऊ कमिश्नर, IG और DM व एसएसपी अयोध्या-गोरखपुर को भेजे गए पत्र में लिखा है कि, चूंकि पिछली बार अंतिम समय में जानबूझ कर एक बहानेबाजी के आधार पर मेरे दौरे को रद्द करवा दिया गया था. इस बार आपको काफी पहले से अपने कार्यक्रम की सूचना दे दे रहा हूं, ताकि आपके पास जो भी सूचना प्राप्त हो. उस सूचना के क्रम में समस्त आवश्यक पुलिस एवं प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए और पूर्व की भांति दोबारा जानबूझ कर अंतिम समय में कार्यक्रम निरस्त न किया जाए.

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर 28 को अयोध्या और 29 को गोरखपुर जाएंगे.
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर 28 को अयोध्या और 29 को गोरखपुर जाएंगे.
बता दें कि सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने बीते 21 अगस्त को हाउस अरेस्ट कर लिया था. यह कार्रवाई पुलिस ने अमिताभ के ट्वीट कर मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के संभावित विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर जाने की जानकारी शेयर करने के बाद की थी. पिछले 50 घंटे से पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को घर में ही कैद कर रखा है. पुलिस की इस कार्रवाई को अमिताभ ठाकुर ने नियम और विधि विरुद्ध बताया है. उन्होंने दोबारा 28 को अयोध्या और 29 अगस्त को गोरखपुर जाने का एलान कर अनुमति मांगी है.

इसे भी पढ़ें-पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट! सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने के एलान के बाद जा रहे थे गोरखपुर

सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के खुदकुशी करने के प्रयास करने और फेसबुक पर लाइव वीडियो में बसपा सांसद अतुल राय पर रेप करने और अमिताभ ठाकुर पर सांसद के इशारे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस पर जांच कमेटी ने उन्हें 23 अगस्त को तलब कर लखनऊ से बाहर जाने पर रोक लगाते हुए हाउस अरेस्ट कर लिया था. सोमवार की सुबह 11 बजे बयान दर्ज कराने के लिए अमिताभ को जाना था, लेकिन जांच कमेटी ने तारीख बढ़ा दी है. कमेटी के तर्क हैं कि इससे पहले अमिताभ को लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया था.

आपको बता दें कि अमिताभ ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का एलान किया था. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे. इस बीच उन्हें एसीपी गोमतीनगर ने आकर रोक लिया. अमिताभ ठाकुर फिलहाल को आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद जबरन रिटायर किया गया था. अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस हैं.

लखमऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को हाउस अरेस्ट किए हुए 50 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. अमिताभ ने घर के बाहर पुलिसिया पहरे की फोटो और वीडियो ट्वीट कर इस कार्रवाई को नियम व विधिविरुद्ध बताया है. वीडियो में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से खुद को जान का खतरा बताया है. उन्होंने एलान किया कि वो विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए 28 को रामलला, हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और 29 अगस्त को गोरखपुर स्थित गोरखधाम मंदिर दर्शन व कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पूर्व IPS सूर्य प्रताप सिंह ने भी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ हो रही कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए नियम विरुद्ध कार्रवाई करार दिया है.

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने अपर मुख्य सचिव गृह, ADG लखनऊ-गोरखपुर, लखनऊ कमिश्नर, IG और DM व एसएसपी अयोध्या-गोरखपुर को भेजे गए पत्र में लिखा है कि, चूंकि पिछली बार अंतिम समय में जानबूझ कर एक बहानेबाजी के आधार पर मेरे दौरे को रद्द करवा दिया गया था. इस बार आपको काफी पहले से अपने कार्यक्रम की सूचना दे दे रहा हूं, ताकि आपके पास जो भी सूचना प्राप्त हो. उस सूचना के क्रम में समस्त आवश्यक पुलिस एवं प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए और पूर्व की भांति दोबारा जानबूझ कर अंतिम समय में कार्यक्रम निरस्त न किया जाए.

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर 28 को अयोध्या और 29 को गोरखपुर जाएंगे.
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर 28 को अयोध्या और 29 को गोरखपुर जाएंगे.
बता दें कि सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने बीते 21 अगस्त को हाउस अरेस्ट कर लिया था. यह कार्रवाई पुलिस ने अमिताभ के ट्वीट कर मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के संभावित विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर जाने की जानकारी शेयर करने के बाद की थी. पिछले 50 घंटे से पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को घर में ही कैद कर रखा है. पुलिस की इस कार्रवाई को अमिताभ ठाकुर ने नियम और विधि विरुद्ध बताया है. उन्होंने दोबारा 28 को अयोध्या और 29 अगस्त को गोरखपुर जाने का एलान कर अनुमति मांगी है.

इसे भी पढ़ें-पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट! सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने के एलान के बाद जा रहे थे गोरखपुर

सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के खुदकुशी करने के प्रयास करने और फेसबुक पर लाइव वीडियो में बसपा सांसद अतुल राय पर रेप करने और अमिताभ ठाकुर पर सांसद के इशारे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस पर जांच कमेटी ने उन्हें 23 अगस्त को तलब कर लखनऊ से बाहर जाने पर रोक लगाते हुए हाउस अरेस्ट कर लिया था. सोमवार की सुबह 11 बजे बयान दर्ज कराने के लिए अमिताभ को जाना था, लेकिन जांच कमेटी ने तारीख बढ़ा दी है. कमेटी के तर्क हैं कि इससे पहले अमिताभ को लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया था.

आपको बता दें कि अमिताभ ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का एलान किया था. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे. इस बीच उन्हें एसीपी गोमतीनगर ने आकर रोक लिया. अमिताभ ठाकुर फिलहाल को आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद जबरन रिटायर किया गया था. अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.