लखनऊः राजधानी के हजरंगज थाने में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज तहरीर दी. उन्होंने कहा कि पिछले 27 अगस्त 2021 को गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ मारपीट और गाली गलौज हुई थी. तहरीर में ये जानकारी दी गई कि बीते दिनों गिरफ्तारी के दौरान हजरतगंज थाने में उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई. जिसको लेकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लखनऊ से एफआईआर की मांग की गई है. अमिताभ ठाकुर 7 महीने जेल में रहने के बाद 15 मार्च 2022 को जेल से बाहर आये.
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि मुझे 27 अगस्त को करीब 2ः30 बजे हजरतगंज में पुलिस ने उन्हें उठा लिया था. जिसमें 3ः15 पर मुझे हजरतगंज लाया गया और हमारे साथ मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाने के भीतर मारपीट और गाली गलौज की. वहीं बताया कि हजरतगंज पुलिस ने जीडी संख्या 44 में ये दर्शाया कि अमिताभ ठाकुर को किसी तरह की चोट नहीं आई है. लेकिन दूसरी ओर जब हमारा मेडिकल सिविल अस्पताल में करीब 5ः30 बजे कराया गया, तो मेडिकल के दौरान हमारे शरीर के पीछे मल्टीपल अब्रेजन की चोटें पाई गईं. वहीं जब मुझे अगले दिन 28 अगस्त को जेल लाया गया और उस दौरान हमारा मेडिकल कराया गया, तो उसके रिपोर्ट में चोट पाई गई. वहीं अमिताभ ठाकुर ने बताया कि हमने आज आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें- SP मुखिया के बयान पर चाचा शिवपाल हुए आक्रामक, कहाः मैं BJP के संपर्क में हूं, तो अखिलेश मुझे निकाल क्यों नहीं देते?
श्याम बाबू शुक्ला हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हमें पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही मुझे तहरीर मिलेगी इसको संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप