लखनऊ: कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बलरामपुर हॉस्पिटल के पूर्व निदेशक डॉक्टर एमजे असलम की शनिवार को मौत हो गई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. एरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमएम फरीदी ने डॉक्टर एमजे अकबर की मौत की पुष्टि की. कोरोना से राजधानी में शनिवार को 7 लोगों की मौत हुई है.
बलरामपुर हॉस्पिटल के पूर्व निदेशक डॉ. एमजे असलम कोरोना से जंग हार गए. संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको एरा मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले कई दिनों से उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. एरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ फरीदी ने बताया कि वायरस ने उनके फेफड़े समेत कई अंगों को जकड़ लिया था. डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पहले भी हो चुकी कई डॉक्टरों की कोरोना से मौत
संक्रमण की चपेट में आने से इससे पहले भी कई डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. डफरिन में बाल रोग विशेषज्ञ समेत करीब छह डाक्टरों की मौत हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 267 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना काल के दौरान भी बनते रहे दिव्यांग प्रमाण पत्र