लखनऊ: भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने शनिवार की सुबह कहा कि अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश आतंकवाद और गुंडाराज का गढ़ था. आतंकी और गुंडों माफियाओं को यादव परिवार की पूरी शह मिली हुई थी. आतंवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे और आजमगढ़ आतंक की फैक्ट्री बन चुका था. वहीं से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश सांसद भी बन गए.
बृजलाल ने कहा कि हमारा प्रदेश दंगामुक्त हो चुका है. प्रदेश में आजमगढ़ मॉड्यूल था, लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन से अखिलेश यादव ने उनसे मुकदमे वापस लिये थे. जिसका सबसे बड़ा केंद्र आजमगढ़ था. हमने कई अपराधियों को पकड़ा था तब कांग्रेस और सपा रो रही थी. हमने इनको जेल में डाला. मगर अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तब इन लोगों छुड़वाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसमवर 2007 को सीआरपीएफ कैंप रामपुर पर अटैक हुआ था. हमने उन अपराधियों को पकड़ा था. मगर अखिलेश यादव ने केस वापस ले लिए.
बृजलाल ने कहा कि अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ में भी हमले हुए थे. मगर सपा सरकार ने केस वापस ले लिए. मगर हाईकोर्ट ने ऐसा नहीं करने दिया. पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठित अपराध पर लगाम लगी है. मुख्तार अंसारी, अतीक और विजय मिश्रा जेल में सड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा के नेता बाहुबल का इस्तेमाल करते थे. हमारी सरकार ने 1800 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है और अभी भी बुलडोजर चल ही रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान से लखनऊ पहुंचे परीक्षार्थियों ने किया कांग्रेस मुख्यालय का घेराव, प्रियंका से मिलने पर अड़े
उन्होंने कहा कि सपा का चुनाव निशान लाइट मशीन गन होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि एके 47 से कृष्णानन्द राय को 67 गोली मारी गई थी, इस कांड में भी सपा का हाथ था. मगर अब तालिबानी विचारधारा को भाजपा सरकार कुचल रही है. बृजलाल ने पीएफआई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि PFI ने अनेक घटनाएं की हैं. सोशल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ इंडिया एक आतंकी संगठन है और अखिलेश उसके साथ थे.
उन्होंने कहा कि कैराना में हिंदुओं को भगाया गया था. आज कैराना में कोई पलायन नहीं करता. सपा सरकार में कैराना को लेकर प्रमोद कृष्णम की कमेटी ने लीपापोती की जाती है. योगी आदित्यनाथ ने 75 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती की है. सवा चार लाख पुलिसकर्मियों की संख्या है. 213 नए पुलिस स्टेशन, युपीएससीएफ बनाई गई है. महिला अपराधों में गिरावट आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप