लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दावे, वादे और सुशासन की पोल खुल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्टार प्रचारक का तमगा भी फीका पड़ने लगा है.
'गन्ना किसानों का नहीं हुआ भुगतान'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का भाजपा से मोहभंग हो गया है क्योंकि सरकार ने किसानों के एक भी वायदा पूरा नहीं किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है. उन्हें न तो धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है और न ही समय से भुगतान. अभी तक सरकार ने गन्ना किसानों के बकाये का भी भुगतान नहीं किया. ज्यादातर स्थानों पर धान क्रय केंद्र खोले ही नहीं गए.
किसान कानून को वापस ले सरकार
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. इन कानूनों से खेती को नुकसान होगा. इससे किसान को न तो कोई लाभ होगा न ही उसकी स्थिति में कोई बदलाव होगा. भाजपा के कारण किसानों को खेत पर संकट मंडरा रहा है. सरकार को किसानों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.