लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के दिन 9 नवम्बर को 22 वर्ष पूर्ण होने पर सभी उत्तराखंडवासियों को बधाई देते हुए उनकी सुख समृद्धि एवं प्रदेश की प्रगति की शुभकामना की है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के सतत विकास के साथ पलायन रोकने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड की स्थापना जिन ज्वलंत मुद्दों जल, जंगल, जमीन, रोजगार एवं पलायन को लेकर की गई थी वह आज भी वैसे ही उपेक्षित है. नौजवानों का भविष्य अंधकार में है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भाजपा और कांग्रेस सत्ता में भागीदारी निभाते रहे हैं, परन्तु इन दलों ने उत्तराखंड आंदोलन और उसकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. राज्य का विकास अवरूद्ध है. पर्यटन के नाम पर पर्यावरण बिगड़ रहा है और ऊर्जा के क्षेत्र में भी उत्तराखंड बहुत पिछड़ा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता के साथ भाजपा-कांग्रेस दोनों ने छलावा किया है. सत्ता के लिए सिद्धांतों की बलि चढ़ाने में संकोच नहीं किया. भ्रष्टाचार राज्य की नियति बन गया है. समाजवादी पार्टी विपक्ष में रहकर जनता की आवाज बनेगी. समाजवादी मॉडल के माध्यम से ही उत्तराखंड के सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय, औद्योगिक, शैक्षिक तथा पर्यटन इन सभी स्तम्भों को मजबूत किया जा सकता है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 11 नवम्बर 2022 को कानपुर नगर जायेगा. शीशामऊ क्षेत्र के विधायक इरफान सोलंकी के घर में जबरन घुसकर पुलिस द्वारा परिवार की महिलाओं व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार एवं मारपीट, अत्याचार की घटना की जांच के उपरान्त प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के पुलिस उच्चाधिकारियों से भी मिलेगा. प्रतिनिधि मंडल में डॉ. मनोज पांडेय, विधायक, मुख्य सचेतक विधान सभा, विशम्भर सिंह यादव, विधायक, अमिताभ बाजपेयी, विधायक, डॉ आरके वर्मा, विधायक, ब्रजेश कठेरिया, विधायक, विनोद चतुर्वेदी, विधायक, अनिल प्रधान, विधायक, मो हसन ‘रूमी‘, विधायक, गौरव रावत, विधायक, अरमान खान, विधायक एवं डॉ इमरान महानगर अध्यक्ष कानपुर नगर शामिल हैं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल के साथ समन्वय एवं प्रत्याशियों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति समिति गठित की गयी है. समिति में शाहिद मंजूर, संजय गर्ग, पूर्व विधायक, प्रो सुधीर पंवार, पूर्व राज्यमंत्री, अतुल प्रधान, विधायक, पंकज मलिक, विधायक, राकेश यादव पूर्व एमएलसी एवं शोकिन्द्र्र तोमर (बागपत) शामिल किए गए हैं.
मतदाता सूची ठीक कराने के निर्देश : समाजवादी पार्टी कार्यालय की तरफ से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पत्र जारी करके मतदाता सूची ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. समय रहते मतदाता सूची में संशोधन करा लें. उन्होंंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के साथ जिला अध्यक्ष को जल्द से जल्द मतदाता सूची दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ को अवैध निर्माण के शक में एलडीए का नोटिस