ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव में अपनी हार से बौखलाई भाजपा: अखिलेश यादव - एमएलसी चुनाव में सपा की जीत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और अपनी हार से भाजपा बौखलाई है. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने भाजपा नेतृत्व को बता दिया है कि अब भाजपा से उसका विश्वास उठ गया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:42 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव में वाराणसी शिक्षक एवं स्नातक सीट और झांसी-प्रयागराज खण्ड स्नातक सीट पर जीते समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों को धन्यवाद दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी से शिक्षक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव, झांसी-प्रयागराज खण्ड स्नातक सीट पर डाॅ. मान सिंह यादव और वाराणसी सीट पर आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज की है. मान सिंह यादव ने चार बार के भाजपा विधायक यज्ञदत्त शर्मा को पराजित किया है. आशुतोष सिन्हा ने निवर्तमान विधायक केदार नाथ सिंह को शिकस्त दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और अपनी हार से बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना में घपले की कोशिश में झांसी पुलिस पर जानलेवा हमला किया. इन हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. इसी तरह आगरा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध सरकारी तंत्र साजिशों से बाज नहीं आया.

सपा को पराजित करने का रचा गया षड्यंत्र
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पराजित करने का षड्यंत्र रचा. इन तरीकों से भाजपा के जीत के दावे अनैतिक और अवांछनीय हैं.

योगी के क्षेत्र में भी काम नहीं आया 'मुख्यमंत्री का भाग्य'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षक स्नातक चुनावों में सत्ता के खुले दुरुपयोग और फर्जीवाड़े के बाद भी झांसी से लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है. मुख्यमंत्री का भाग्य भी उनके क्षेत्र में काम नहीं आया. जनता ने भाजपा नेतृत्व को बता दिया है कि अब भाजपा से उसका विश्वास उठ गया है. बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार पर किसी न किसी बहाने लगातार तंज कस रहे हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव में वाराणसी शिक्षक एवं स्नातक सीट और झांसी-प्रयागराज खण्ड स्नातक सीट पर जीते समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों को धन्यवाद दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी से शिक्षक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव, झांसी-प्रयागराज खण्ड स्नातक सीट पर डाॅ. मान सिंह यादव और वाराणसी सीट पर आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज की है. मान सिंह यादव ने चार बार के भाजपा विधायक यज्ञदत्त शर्मा को पराजित किया है. आशुतोष सिन्हा ने निवर्तमान विधायक केदार नाथ सिंह को शिकस्त दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और अपनी हार से बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना में घपले की कोशिश में झांसी पुलिस पर जानलेवा हमला किया. इन हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. इसी तरह आगरा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध सरकारी तंत्र साजिशों से बाज नहीं आया.

सपा को पराजित करने का रचा गया षड्यंत्र
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पराजित करने का षड्यंत्र रचा. इन तरीकों से भाजपा के जीत के दावे अनैतिक और अवांछनीय हैं.

योगी के क्षेत्र में भी काम नहीं आया 'मुख्यमंत्री का भाग्य'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षक स्नातक चुनावों में सत्ता के खुले दुरुपयोग और फर्जीवाड़े के बाद भी झांसी से लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है. मुख्यमंत्री का भाग्य भी उनके क्षेत्र में काम नहीं आया. जनता ने भाजपा नेतृत्व को बता दिया है कि अब भाजपा से उसका विश्वास उठ गया है. बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार पर किसी न किसी बहाने लगातार तंज कस रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.