ETV Bharat / state

क्यों भाजपा के पूर्व सांसद ने एके शर्मा को बताया यूपी का अगला सीएम... - UP Election 2022 Opinion Poll

भाजपा के इस पूर्व सांसद ने आखिर क्यों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चहेते एके शर्मा को सूबे का अगला सीएम बताया. क्या सच में ऐसी कोई बात है या फिर पार्टी की अंदरूनी कलह अब सार्वजनिक मंचों से सामने आ रही है. खैर, जो भी हो पर इतना तो स्पष्ट हो गया है कि पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

क्यों भाजपा के पूर्व सांसद ने एके शर्मा को बताया यूपी का अगला सीएम...
क्यों भाजपा के पूर्व सांसद ने एके शर्मा को बताया यूपी का अगला सीएम...
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 1:41 PM IST

हैदराबाद: भले ही भाजपा यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही हो, लेकिन अगर पार्टी यहां जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि पीएम मोदी के चहेते एके शर्मा बनेंगे. ये बातें पूर्वांचल के जनपद मऊ से भाजपा के पूर्व सांसद रहे हरिनारायण राजभर ने कही हैं. उन्होंने भरी सभा से एलान किया कि एके शर्मा सूबे के अगले सीएम होंगे. वहीं, हरिनारायण राजभर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही अब भाजपा में सीएम फेस को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.

दरअसल, मऊ से भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के इस घोषणा का असर भी दिखने लगा है. क्योंकि पार्टी में एक ऐसा गुट भी सक्रिय है, जो भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक रूप से मुखालिफत न कर पा रहा हो, लेकिन पीठ पीछे उनकी छवि को बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. खैर, बात अगर सूबे की मौजूदा सियासी परिदृश्य की करें तो पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है.

पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर

वहीं, अब तो चुनावों की तारीखों का एलान भी हो गया है. ऐसे में इस तरह की बातें अंदरुनी तौर पर पार्टी में खासा नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि, पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी में सीएम फेस को लेकर अलग-अलग आवाजें उठने लगी हैं. वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद के इस दावे ने अप्रत्याशित भूचाल लाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें - शुरू हुआ भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों का किया दौरा, घरों पर लगाए स्टीकर

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के करीबी और यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष एके शर्मा भविष्य के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. इधर, हरिनारायण राजभर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हरिनारायण राजभर को यह कहते सुना जा सकता है कि आने वाले भविष्य में एके शर्मा मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर

इतना ही नहीं उन्होंने मंच से संकल्प लिया कि हम जीवन में बचे हुए समय में शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे. पूर्व सांसद का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. अभी तक भाजपा यही कह रही है कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को अग्रसर है.

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे पार्टी के आलानेता भी यही कह रहे हैं. लेकिन पूर्व सांसद हरिनारायण ने एक अलग बहस छेड़ दी है. हालांकि, भाजपा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन अगर थोड़ा पीछे चले तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहजहांपुर की रैली में बीते साल 19 दिसंबर को सीएम योगी की तारीफ करते हुए स्पष्ट कहा था कि उत्तर प्रदेश के लिए योगी ही उपयोगी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: भले ही भाजपा यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही हो, लेकिन अगर पार्टी यहां जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि पीएम मोदी के चहेते एके शर्मा बनेंगे. ये बातें पूर्वांचल के जनपद मऊ से भाजपा के पूर्व सांसद रहे हरिनारायण राजभर ने कही हैं. उन्होंने भरी सभा से एलान किया कि एके शर्मा सूबे के अगले सीएम होंगे. वहीं, हरिनारायण राजभर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही अब भाजपा में सीएम फेस को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.

दरअसल, मऊ से भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के इस घोषणा का असर भी दिखने लगा है. क्योंकि पार्टी में एक ऐसा गुट भी सक्रिय है, जो भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक रूप से मुखालिफत न कर पा रहा हो, लेकिन पीठ पीछे उनकी छवि को बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. खैर, बात अगर सूबे की मौजूदा सियासी परिदृश्य की करें तो पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है.

पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर

वहीं, अब तो चुनावों की तारीखों का एलान भी हो गया है. ऐसे में इस तरह की बातें अंदरुनी तौर पर पार्टी में खासा नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि, पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी में सीएम फेस को लेकर अलग-अलग आवाजें उठने लगी हैं. वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद के इस दावे ने अप्रत्याशित भूचाल लाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें - शुरू हुआ भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों का किया दौरा, घरों पर लगाए स्टीकर

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के करीबी और यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष एके शर्मा भविष्य के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. इधर, हरिनारायण राजभर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हरिनारायण राजभर को यह कहते सुना जा सकता है कि आने वाले भविष्य में एके शर्मा मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर

इतना ही नहीं उन्होंने मंच से संकल्प लिया कि हम जीवन में बचे हुए समय में शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे. पूर्व सांसद का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. अभी तक भाजपा यही कह रही है कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को अग्रसर है.

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे पार्टी के आलानेता भी यही कह रहे हैं. लेकिन पूर्व सांसद हरिनारायण ने एक अलग बहस छेड़ दी है. हालांकि, भाजपा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन अगर थोड़ा पीछे चले तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहजहांपुर की रैली में बीते साल 19 दिसंबर को सीएम योगी की तारीफ करते हुए स्पष्ट कहा था कि उत्तर प्रदेश के लिए योगी ही उपयोगी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.