ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपनी जान माल की हिफाजत के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार - land mafia

लखनऊ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने भू-माफिया की शिकायत की थी, जिसके बाद वह भू-माफिया के निशाने पर आ गए. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का आरोप है कि भू-माफिया ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सुरक्षा की मांग की.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सुरक्षा की मांग की.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:11 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में भू-माफिया पर एक्शन के लिए भू-माफिया पोर्टल शुरू किया गया. इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भू-माफियाओं की शिकायत की थी, जिसके बाद वह भू-माफिया के निशाने पर आ गए. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का आरोप है कि भू-माफिया ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है.

रामनिवास यादव ने बताया कि वह भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को भेज चुके हैं, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए भू-माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की थी. इसके बाद भूमाफिया, अपराधी किस्म के लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं.

अगस्त में उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसकी एफआईआर गोमती नगर थाने में दर्ज है. 24 सितंबर गुरुवार को भी उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और लगातार जान से मारने की धमकी भी आपराधिक तत्व भू-माफियाओं से मिल रही है. रामनिवास यादव के मुताबिक इसकी सूचना गोमतीनगर थाने पर दी गई लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई न होने की वजह से वह काफी आहत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने जीवन की रक्षा करने की गुहार लगाई है.

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में रहने वाले रामनिवास यादव को भू माफियाओं से खतरा बना हुआ है. भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ वह लखनऊ जिला के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में भू-माफियाओं द्वारा उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने व उन्हें जान से मारने की धमकी देना पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती देना है.

लखनऊ: प्रदेश में भू-माफिया पर एक्शन के लिए भू-माफिया पोर्टल शुरू किया गया. इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भू-माफियाओं की शिकायत की थी, जिसके बाद वह भू-माफिया के निशाने पर आ गए. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का आरोप है कि भू-माफिया ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है.

रामनिवास यादव ने बताया कि वह भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को भेज चुके हैं, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए भू-माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की थी. इसके बाद भूमाफिया, अपराधी किस्म के लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं.

अगस्त में उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसकी एफआईआर गोमती नगर थाने में दर्ज है. 24 सितंबर गुरुवार को भी उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और लगातार जान से मारने की धमकी भी आपराधिक तत्व भू-माफियाओं से मिल रही है. रामनिवास यादव के मुताबिक इसकी सूचना गोमतीनगर थाने पर दी गई लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई न होने की वजह से वह काफी आहत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने जीवन की रक्षा करने की गुहार लगाई है.

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में रहने वाले रामनिवास यादव को भू माफियाओं से खतरा बना हुआ है. भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ वह लखनऊ जिला के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में भू-माफियाओं द्वारा उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने व उन्हें जान से मारने की धमकी देना पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.