ETV Bharat / state

जनवरी में विधानसभा चुनाव का शंखनाद संभव, तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त - चुनाव आयोग कंट्रोल रुम

यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक अधिसूचना जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में लागू होने की संभावना है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि चुनावी तैयारियों को लेकर दिल्ली से चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आ रही है और प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उसे कानून व्यवस्था और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.

भारत निर्वाचन आयोग.
भारत निर्वाचन आयोग.
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:08 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पूरी मुस्तैदी के साथ कामकाज को अंतिम रूप दे रहे हैं. तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों में ऐसी चर्चा है कि यूपी में चुनाव कराए जाने की औपचारिक अधिसूचना जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में लागू हो सकती है. उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने और अफसरों को निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश देने के लिए दिल्ली से चुनाव आयोग के बड़े अफसरों की पूरी टीम राजधानी लखनऊ आ रही है.

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने 28, 29 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली सुशील चंद्रा सहित अन्य चुनाव आयुक्तों के लखनऊ आने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चुनावी तैयारियों को लेकर दिल्ली से चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आ रही है और प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उसे कानून व्यवस्था और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए सीधे लाइव मॉनीटरिंग करेगा आयोग, ये है एक्शन प्लान

जानकारी के अनुसार दिल्ली चुनाव आयोग से आने वाले मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी विचार विमर्श कर उनके साथ चर्चा करेंगे. आयोग की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत की गई कार्रवाई, निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर की गई तैयारी, शस्त्र जमा कराने और अवैध शराब के खिलाफ अभियान व अधिकारियों की तैनाती को लेकर दिशा निर्देश पर चर्चा करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त और दिल्ली के अन्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश में 3 साल से जिलों में तैनात अफसरों को हटाए जाने और राज्य सरकार के स्तर पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 257 उम्मीदवारों का चुनाव आयोग ने काटा पत्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में लगातार तमाम विकास से जुड़े कार्यक्रम कर रहे हैं और कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी आ रहे हैं. पीएम का एक बड़ा कार्यक्रम जनवरी के पहले सप्ताह में राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित है. ऐसे में इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद पहले सप्ताह के अंत में या जनवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी की जा सकती है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पूरी मुस्तैदी के साथ कामकाज को अंतिम रूप दे रहे हैं. तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों में ऐसी चर्चा है कि यूपी में चुनाव कराए जाने की औपचारिक अधिसूचना जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में लागू हो सकती है. उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने और अफसरों को निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश देने के लिए दिल्ली से चुनाव आयोग के बड़े अफसरों की पूरी टीम राजधानी लखनऊ आ रही है.

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने 28, 29 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली सुशील चंद्रा सहित अन्य चुनाव आयुक्तों के लखनऊ आने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चुनावी तैयारियों को लेकर दिल्ली से चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आ रही है और प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उसे कानून व्यवस्था और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए सीधे लाइव मॉनीटरिंग करेगा आयोग, ये है एक्शन प्लान

जानकारी के अनुसार दिल्ली चुनाव आयोग से आने वाले मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी विचार विमर्श कर उनके साथ चर्चा करेंगे. आयोग की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत की गई कार्रवाई, निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर की गई तैयारी, शस्त्र जमा कराने और अवैध शराब के खिलाफ अभियान व अधिकारियों की तैनाती को लेकर दिशा निर्देश पर चर्चा करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त और दिल्ली के अन्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश में 3 साल से जिलों में तैनात अफसरों को हटाए जाने और राज्य सरकार के स्तर पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 257 उम्मीदवारों का चुनाव आयोग ने काटा पत्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में लगातार तमाम विकास से जुड़े कार्यक्रम कर रहे हैं और कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी आ रहे हैं. पीएम का एक बड़ा कार्यक्रम जनवरी के पहले सप्ताह में राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित है. ऐसे में इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद पहले सप्ताह के अंत में या जनवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.