ETV Bharat / state

रांची के सीसीएलकर्मी से 65 लाख की ठगी, शातिर ने कमीशन पर कराया अपराध - आईसीआईसीआई बैंक

रांची के सीसीएलकर्मी से कमीशन पर ठगी का मामला सामने आया है. यूपी से गिरफ्तार एक युवक ने इसका खुलासा किया है. पुलिस मुख्य अपराधी की तलाश कर रही है.

रांची के सीसीएलकर्मी से 65 लाख की ठगी
रांची के सीसीएलकर्मी से 65 लाख की ठगी
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 11:00 PM IST

रांची : रांची में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. वे लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर पुलिस ठगों से बचने के लिए कई जागरुकता कार्यक्रम चला रही है, लेकिन अभी उसका असर दिखाई देता नजर नहीं आ रहा है.

पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर ठगी

रांची के हेहल इलाके में ठगों ने एक सीसीएलकर्मी को निशाना बना लिया. साइबर अपराधियों ने झांसा देकर सीसीएलकर्मी से 65 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित सीसीएलकर्मी ने बताया कि उसे एक फोन आया था और पॉलिसी बंद होने का हवाला देकर उसके पैसे वापस कराने के नाम पर फरवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक 65 लाख की ठगी कर ली. सीसीएलकर्मी का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने पहले 25 लाख रुपये का हस्तांतरण कराया और फिर 41 लाख रुपये हस्तांतरण कराए.

पीड़ित सीसीएलकर्मी को ठगी का अहसास तब हुआ जब उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में फोन कर पॉलिसी के पैसे को लेकर जानकारी ली. पूछने पर बैंक वालों ने बताया कि इस तरह का कोई फोन पीड़ित के पास नहीं किया गया है तब पीड़ित सीसीएलकर्मी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

रांची के सीसीएलकर्मी से 65 लाख की ठगी

इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, गाजीपुर के किसानों में खुशी की लहर



बीएससी के छात्र ने लगाया चूना

साइबर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और इस मामले को लेकर यूपी में रहने वाले रवि सिंह कुशवाहा के घर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बीएससी का छात्र है और इस काम के बदले उसे लाखों रुपए मिले थे लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है क्योंकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है. साइबर थाना पुलिस ने बताया कि इस कांड में और 2 लोगों की संलिप्तता है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रांची : रांची में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. वे लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर पुलिस ठगों से बचने के लिए कई जागरुकता कार्यक्रम चला रही है, लेकिन अभी उसका असर दिखाई देता नजर नहीं आ रहा है.

पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर ठगी

रांची के हेहल इलाके में ठगों ने एक सीसीएलकर्मी को निशाना बना लिया. साइबर अपराधियों ने झांसा देकर सीसीएलकर्मी से 65 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित सीसीएलकर्मी ने बताया कि उसे एक फोन आया था और पॉलिसी बंद होने का हवाला देकर उसके पैसे वापस कराने के नाम पर फरवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक 65 लाख की ठगी कर ली. सीसीएलकर्मी का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने पहले 25 लाख रुपये का हस्तांतरण कराया और फिर 41 लाख रुपये हस्तांतरण कराए.

पीड़ित सीसीएलकर्मी को ठगी का अहसास तब हुआ जब उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में फोन कर पॉलिसी के पैसे को लेकर जानकारी ली. पूछने पर बैंक वालों ने बताया कि इस तरह का कोई फोन पीड़ित के पास नहीं किया गया है तब पीड़ित सीसीएलकर्मी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

रांची के सीसीएलकर्मी से 65 लाख की ठगी

इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, गाजीपुर के किसानों में खुशी की लहर



बीएससी के छात्र ने लगाया चूना

साइबर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और इस मामले को लेकर यूपी में रहने वाले रवि सिंह कुशवाहा के घर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बीएससी का छात्र है और इस काम के बदले उसे लाखों रुपए मिले थे लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है क्योंकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है. साइबर थाना पुलिस ने बताया कि इस कांड में और 2 लोगों की संलिप्तता है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.