लखनऊः राजधानी में सपा के एमएलसी अमित यादव के लाप्लास स्थित सरकारी फ्लैट में शुक्रवार की रात विनय की जन्मदिन पार्टी के दौरान गोली लगने से राकेश रावत नाम के युवक की मौत हो गई. मौके से पुलिस ने सपा एमएलसी के भतीजे पंकज यादव, विनय, ज्ञानेंद्र और आफताब को गिरफ्तार किया है. हजरतगंज की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये है मामला
थाना हजरतगंज के लाप्लास स्थित सरकारी फ्लैट का 201 नंबर सपा के एमएलसी अमित यादव को आवंटित है .फिलहाल इस आवास में उनके भतीजे पंकज यादव ही रहते हैं. शुक्रवार की रात इसी फ्लैट में विनय नाम के युवक की जन्मदिन की पार्टी का आयोजन था. इस मौके पर इस्माइल गंज निवासी विनय, सतरिख निवासी राकेश और इंदिरा नगर के रहने वाले ज्ञानेंद्र और सर्वोदय नगर के निवासी आफताब मौजूद थे. पार्टी के दौरान जमकर नशेबाजी भी की गई. वहीं इसी दौरान पिस्टल को देखने के दौरान गोली चली, जिसमें राकेश रावत की मौत हो गई. मौके से पुलिस को जहां पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ तो वहीं बीयर की 20 खाली कैन भी बरामद हुईं.
पिस्टल-कारतूस की फॉरेंसिक जांच
मौके से बरामद हुई पिस्टल और कारतूस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. इस पिस्टल की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि गोली किसने चलाई है. वहीं इस मामले में मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है.
अलग-अलग सूचना
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों ने अलग-अलग सूचनाएं भी पुलिस को बताई थीं, जो इस पूरे मामले में शक पैदा करती हैं .वहीं पुलिस इस पूरे मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इंस्पेक्टर हजरतगंज, अंजनी कुमार