ETV Bharat / state

67 साल पुराने आदेश के प्रति की फॉरेंसिक जांच होगी, हाईकोर्ट ने स्याही, कागज और टाइप राइटर ब्यौरा मांगा - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच

चकबंदी मामले के एक मुकदमे में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष एक 67 साल पुराने आदेश की 35 साल पुरानी प्रति प्रस्तुत करते हुए, उसे चुनौती दी गई. न्यायालय ने कथित आदेश पर संदेह होने पर इसकी फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने स्याही, कागज और टाइप राइटर ब्यौरा मांगा है.

c
c
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:18 PM IST

लखनऊ : चकबंदी मामले के एक मुकदमे में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष एक 67 साल पुराने आदेश की 35 साल पुरानी प्रति प्रस्तुत करते हुए, उसे चुनौती दी गई. न्यायालय ने कथित आदेश पर संदेह होने पर इसकी फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही न्यायालय ने जिलाधिकारी, उन्नाव को भी आदेशित किया है कि वह पता लगाएं कि क्या कथित आदेश की प्रति चकबंदी कार्यालय से जारी की गई, क्या वर्ष 1987 व इसके पूर्व उन्नाव के चकबंदी कार्यालय में टाइप राइटर का प्रयोग किया जाता था.


यह आदेश न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह (Justice Jaspreet Singh) की एकल पीठ ओम पाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान पारित किया गया. याची की ओर से 22 जुलाई 1955 के उप संचालक चकबंदी, उन्नाव के कथित आदेश को विधि विरुद्ध बताते हुए, इसकी एक प्रति याचिका के साथ दाखिल की. वहीं राज्य सरकार व ग्राम सभा के अधिवक्ताओं ने बहस के दौरान कथित आदेश की प्रति को कूटरचित बताया. इस पर याची की ओर से कथित आदेश की सर्टिफाइड प्रति प्रस्तुत की गई और बताया गया कि उक्त सर्टिफाइड प्रति वर्ष 1987 में जारी की गई थी.

इस तर्क पर सरकार व ग्राम सभा (Government and Gram Sabha) की ओर से कहा गया कि वर्ष 1955 में चकबंदी कार्यवाही के लिए टाइप राइटर प्रचालन में नहीं थे. यह भी कहा गया कि वर्ष 1955 के आदेश की सर्टिफाइड प्रति 32 साल बाद 1987 में जारी ही नहीं की जा सकती. क्योंकि चकबंदी के रेग्युलेशन्स (Consolidation Regulations) के तहत 12 साल बाद अनावश्यक रिकॉर्ड नष्ट कर दिया जाता है. इसके बाद न्यायालय ने कथित आदेश की सर्टिफाइड प्रति (certified copy of the order) को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री, महानगर (Forensic Science Laboratory, Mahanagar) भेजने का आदेश देते हुए कहा कि उक्त प्रति का कागज व स्याही कितनी पुरानी है तथा टाइप राइटर का टाइप फेस क्या था. इसका पता लगाया जाए. मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी.

यह भी पढ़ें : महिला अस्पतालों का हाल बेहाल, अल्ट्रासाउंड के लिए मिल रही दो महीने बाद की तारीख

लखनऊ : चकबंदी मामले के एक मुकदमे में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष एक 67 साल पुराने आदेश की 35 साल पुरानी प्रति प्रस्तुत करते हुए, उसे चुनौती दी गई. न्यायालय ने कथित आदेश पर संदेह होने पर इसकी फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही न्यायालय ने जिलाधिकारी, उन्नाव को भी आदेशित किया है कि वह पता लगाएं कि क्या कथित आदेश की प्रति चकबंदी कार्यालय से जारी की गई, क्या वर्ष 1987 व इसके पूर्व उन्नाव के चकबंदी कार्यालय में टाइप राइटर का प्रयोग किया जाता था.


यह आदेश न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह (Justice Jaspreet Singh) की एकल पीठ ओम पाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान पारित किया गया. याची की ओर से 22 जुलाई 1955 के उप संचालक चकबंदी, उन्नाव के कथित आदेश को विधि विरुद्ध बताते हुए, इसकी एक प्रति याचिका के साथ दाखिल की. वहीं राज्य सरकार व ग्राम सभा के अधिवक्ताओं ने बहस के दौरान कथित आदेश की प्रति को कूटरचित बताया. इस पर याची की ओर से कथित आदेश की सर्टिफाइड प्रति प्रस्तुत की गई और बताया गया कि उक्त सर्टिफाइड प्रति वर्ष 1987 में जारी की गई थी.

इस तर्क पर सरकार व ग्राम सभा (Government and Gram Sabha) की ओर से कहा गया कि वर्ष 1955 में चकबंदी कार्यवाही के लिए टाइप राइटर प्रचालन में नहीं थे. यह भी कहा गया कि वर्ष 1955 के आदेश की सर्टिफाइड प्रति 32 साल बाद 1987 में जारी ही नहीं की जा सकती. क्योंकि चकबंदी के रेग्युलेशन्स (Consolidation Regulations) के तहत 12 साल बाद अनावश्यक रिकॉर्ड नष्ट कर दिया जाता है. इसके बाद न्यायालय ने कथित आदेश की सर्टिफाइड प्रति (certified copy of the order) को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री, महानगर (Forensic Science Laboratory, Mahanagar) भेजने का आदेश देते हुए कहा कि उक्त प्रति का कागज व स्याही कितनी पुरानी है तथा टाइप राइटर का टाइप फेस क्या था. इसका पता लगाया जाए. मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी.

यह भी पढ़ें : महिला अस्पतालों का हाल बेहाल, अल्ट्रासाउंड के लिए मिल रही दो महीने बाद की तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.