लखनऊ: रमन (नाबाद 59 रन, 3 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से फॉरेंसिस क्लब ने 16वीं बीबीडी लीग डी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी रेंजर्स क्लब को 17 रन से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में यूपी रेंजर्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. जिसके बाद फॉरेंसिस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बनाए. टीम की सलामी जोड़ी अभिषेक यादव (11) व निशांत शेखर (23) सस्ते में चलते बने. 43 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद अगले दो रन पर दो विकेट और गिए गए थे, जिसके बाद टीम संकट में फंसती नजर आई.
इसके बाद जय वर्द्धन (नाबाद 53 रन, 47 गेंद, 5 चौके) व रमन (59 रन, 52 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने नाबाद पारी खेल टीम को मजबूती प्रदान की. यूपी रेंजर्स क्लब से बृजेश कुमार यादव ने 5 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, जबकि मो.फैसल व फखरू जमां ने एक-एक विकेट लिए.
यूपी रेंजर्स क्लब को 17 रन से दी मात
इसके बाद जीत के लिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी रेंजर्स क्लब की टीम 32 ओवर में महज 182 रन पर ही सिमट गयी. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज राहुल विश्वकर्मा बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए. हालांकि, कुशांबु सिंह ने 81 गेंदों पर 11 चौके व दो छक्के से नाबाद 95 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका. हिमांशु (25), आदित्य कुमार त्रिवेदी व रविकांत पाण्डेय (13-13 रन) ही कुछ टिक कर खेल सके.
रमन ने बल्ले के साथ गेंद से भी दिखाया कमाल
फॉरेंसिस क्लब से सुजात सिद्दीकी ने 7 ओवर में दो मेडन के साथ 26 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा रमन ने 7 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अभिषेक यादव को दो विकेट मिले, जबकि साहिल खान व आशीष यादव को एक-एक विकेट मिले. रमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.