लखनऊ: राजधानी में चल रहे व्यापार मेले में देशी के साथ विदेशी सामानों की भी धूम देखी जा रही है. मेले में सजाई गई दुकानों के साथ ही 15 मार्च से 19 मार्च तक ऑनलाइन शो भी होंगे. विभिन्न उत्पादों के ब्यूटी एवं गिफ्ट्स ग्लोबल ऑनलाइन शो 22 मार्च से 26 मार्च तक होंगे. हालांकि मेले के समापन की तिथि 21 मार्च की घोषित की गई है, लेकिन वर्चुअल मेले की तारीख 26 मार्च तक बताई जा रही है.
व्यापार मेले में देशी के साथ विदेशी सामानों की धूम मेले का मुख्य आकर्षण मेले में राजस्थानी पत्थरों से बनी सामग्री, ट्यूनीशिया के जेवरात और सजावट के सामान, अफगानिस्तान के मेवे, सहारनपुर के लकड़ी का सामान, गुजरात की जड़ी बूटियां, लखनवी जायका, पंजाबी खान-पान, बनारसी साड़ियां, राजस्थानी अचार, गुजराती चटनी मुख्य आकर्षण हैं.
व्यापार मेले में देशी के साथ विदेशी सामानों की धूम इन्होंने किया है आयोजन बंगाल चेंबर द्वारा आयोजित इस मेले में बंगाली कलाकृति खास तौर पर देखी जा सकती है. मेले में अलग-अलग उत्पादन से संबंधित अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं. आने वाले लोगों को खरीदारी के साथ-साथ चटोरी गली में कई प्रदेशों का जायका लेने का मौका मिलेगा. इस मेले का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रदेश में विगत 3 वर्षों में निर्यात 84000 करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. देश के समय अपने निर्यात में प्रदेश का योगदान 4 दशमलव 55% है.
व्यापार मेले में देशी के साथ विदेशी सामानों की धूम व्यापार मेले की विशेषता मेले में ईरानी सिर्फ कारी का अद्भुत नमूना देखने को मिलेगा. राजस्थानी अचार, पापड़, कचरी, नमकीन आदि के साथ-साथ गुजराती जड़ी बूटियों के स्टाल भी लगाए गए हैं. लकड़ी के बने सामानों के अलावा कारपेट, रग्स, लेदर प्रोडक्ट एवं फुटवियर, घरेलू उत्पाद सौंदर्य सामग्री की दर्जनों दुकानें लगाई गई हैं. यहां मेले में शिल्प का अद्भुत नमूना दिखाई देगा.