लखनऊः सोमवार को दुबई से लखनऊ पहुंची फ्लाइट से आए दो यात्रियों के पास से बड़ी संख्या में विदेशी सिगरेट बरामद किया गया है. उड़ान संख्या FZ 8325 से 2 यात्रियों के पास से लगभग 1 लाख 12 हजार स्टिक पाइन सुपर स्लिम सिगरेट बरामद हुई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्कता से बड़ी मात्रा में बिना सीमा शुल्क चुकाए दुबई से लखनऊ लाई गई विदेशी सिगरेट जब्त की गई.
कस्टम अधिकारियों ने बरामद सिगरेट के बारे में यात्रियों से पूछताछ की तो वह इसके बारे में कोई जवाब नहीं दे सके. इसके बाद सिगरेट को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दुबई से लखनऊ आए दो पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 लाख 80 हजार रुपये है. सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत विदेशी सिगरेट को जब्त किया गया है.
निहारिका लाखा, एयरपोर्ट पर तैनात डिप्टी कमिश्नर, कस्टम विभाग