लखनऊ: केजीएमयू व लोहिया संस्थान समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में अब चरक संहिता की शपथ दिलाई जाएगी. अभी तक हीप्पोक्रेटिक ओथ(शपथ) नए छात्रों को दिलाई जाती थी. नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कॉलेजों में नए सत्र की तैयारी शुरू हो गई है.
केजीएमयू-लोहिया में सोमवार से नया बैच शुरू होगा. हर साल अगस्त में छात्रों का नया बैच दाखिले के लिए आता है, लेकिन कोविड के कारण नीट काउंसलिंग में देरी के चलते इस बार अब दाखिले हो पाए हैं. वहीं केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव के मुताबिक नए छात्रों का स्वागत कलाम सेंटर में किया जाता था. लेकिन इस बार कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा. छात्रों की व्हाईट कोर्ट सेरेमनी भी होगी, उन्हें एप्रिन पहनाया जाएगा. इसके बाद रैगिंग से बचाव के तरीके बताए जाएंगे. पीड़ित कहां और कैसे शिकायत करेंगे? इसकी जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- केजीएमयू की नर्सें मरीज की देखरेख के साथ मरीज को दिलाएंगी 'इंसाफ'
लोहिया में छह साल से तैनात फार्मासिस्ट हटेंगे-
लोहिया संस्थान में फार्मासिस्ट पांच साल से एक ही काउंटर पर तैनात हैं. फार्मासिस्टों को समय-समय पर रोटेशन करने का आदेश है. इसके बावजूद फार्मासिस्टों का काउंटर नहीं बदला. दवाओं के लिए कई बार संस्थान में गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं. अफसरों की सुस्ती व फार्मासिस्टों की मनमानी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में फार्मासिस्टों का काउंटर बदलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप