ETV Bharat / state

त्योहारों पर शुद्धता को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, 6 जगह की छापेमारी

त्योहारों को देखते हुए लखनऊ खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी है. खाद्य विभाग ने कई दुकानों से सैंपल इकट्ठा किए हैं.

etv bharat
खाद्य विभाग ने मारा छापा.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:38 AM IST

लखनऊ : राजधानी में त्योहारों पर खाद्य पदार्थों की शुद्धता के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य और औषधि विभाग ने कल शाम 7:00 बजे करीब 11 जगह छापामारी की और 19 सैंपल लिए.

दरअसल, दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस को अच्छी गुणवत्ता की खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो पाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग ने एक विशेष टीम गठित कर आज कई दुकानों पर छापामारी की. छापामारी के दौरान महेश भंडार लक्ष्मणपुरी गेट फैजाबाद रोड लखनऊ से 973 किलोग्राम रिफाइंड सोयाबीन आयल सीज किया गया. इसकी कीमत लगभग 108993 रुपए है.

खाद सुरक्षा विभाग द्वारा संग्रहित किए गए नमूने

खाद्य पदार्थ का नमूना छापेमारी की जगह
पनीर, मोतीचूर, लडडू, खोयामोती लाल स्वीट्स ताड़ीखाना, लखनऊ
बेसन, गजक, मिल्क केकयादव स्वीट्स भंडार पुरानिया तिराहा, लखनऊ
घीभैरवी घी भंडार चौक, लखनऊ
तिरंगी बर्फी, पनीर, मसाला, काजूप्रेम स्थान चौक, लखनऊ
बूंदी लड्डूश्री मिठाई मार्ट ठाकुरगंज, लखनऊ
सरसो का तेल, पामोलिन तेल, ब्लेंडर, सोयाबीन तेल, फॉर्मलीन, ब्लेंडर तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल, राइस ब्रान तेलबालाजी आयल पतौरा गंज सीतापुर रोड, लखनऊ

अधिकारी ने दी जानकारी

सीपी सिंह ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए 11 प्रतिष्ठानों में छापामारी की गई है. इसमें 19 सैंपल भरे गए. वहीं उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इससे उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो पाएगा.

लखनऊ : राजधानी में त्योहारों पर खाद्य पदार्थों की शुद्धता के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य और औषधि विभाग ने कल शाम 7:00 बजे करीब 11 जगह छापामारी की और 19 सैंपल लिए.

दरअसल, दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस को अच्छी गुणवत्ता की खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो पाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग ने एक विशेष टीम गठित कर आज कई दुकानों पर छापामारी की. छापामारी के दौरान महेश भंडार लक्ष्मणपुरी गेट फैजाबाद रोड लखनऊ से 973 किलोग्राम रिफाइंड सोयाबीन आयल सीज किया गया. इसकी कीमत लगभग 108993 रुपए है.

खाद सुरक्षा विभाग द्वारा संग्रहित किए गए नमूने

खाद्य पदार्थ का नमूना छापेमारी की जगह
पनीर, मोतीचूर, लडडू, खोयामोती लाल स्वीट्स ताड़ीखाना, लखनऊ
बेसन, गजक, मिल्क केकयादव स्वीट्स भंडार पुरानिया तिराहा, लखनऊ
घीभैरवी घी भंडार चौक, लखनऊ
तिरंगी बर्फी, पनीर, मसाला, काजूप्रेम स्थान चौक, लखनऊ
बूंदी लड्डूश्री मिठाई मार्ट ठाकुरगंज, लखनऊ
सरसो का तेल, पामोलिन तेल, ब्लेंडर, सोयाबीन तेल, फॉर्मलीन, ब्लेंडर तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल, राइस ब्रान तेलबालाजी आयल पतौरा गंज सीतापुर रोड, लखनऊ

अधिकारी ने दी जानकारी

सीपी सिंह ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए 11 प्रतिष्ठानों में छापामारी की गई है. इसमें 19 सैंपल भरे गए. वहीं उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इससे उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.