ETV Bharat / state

एफएसडीए ने मारा छापा, गुणवत्ता के संदेह में 3846 लीटर ब्लैण्डेड ऑयल किया सीज

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम लगातार मिलावट खोरी को लेकर अभियान चला रही है. होली के त्योहार के चलते छापेमारी लगातार जारी है. मंगलवार को मोहनलालगंज स्थित अडानी विल्मर लिमिटेड पर छापेमारी की गई. मौके से तीन हजार से ज्यादा लीटर का ब्लैण्डेड ऑयल गुणवत्ता के संदेह में कारोबारी की अभिरक्षा में सीज किया गया.

etv bharat
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:04 PM IST

लखनऊः खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम लगातार मिलावट खोरी को लेकर अभियान चला रही है. होली के त्योहार के चलते छापेमारी लगातार जारी है. मंगलवार को मोहनलालगंज स्थित अडानी विल्मर लिमिटेड पर छापेमारी की गई. मौके से तीन हजार से ज्यादा लीटर का ब्लैण्डेड ऑयल गुणवत्ता के संदेह में कारोबारी की अभिरक्षा में सीज किया गया. सीज किये गये ऑयल की कीमत लगभग 7 लाख से ज्यादा है. यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने दी.

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मोहनलाल गंज में ही शीतल फार्मा पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई. टीम ने भण्डारित चॉकलेट फ्लेवर्ड मिल्क और केसर फ्लेवर्ड मिल्क को भी गुणवत्ता के संदेह में सीज कर दिया. सीज किए गये मिल्क की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा है. कारोबारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सीज की गयी खाद्य सामग्री को बिना विभाग के आदेश के बाजार में बिक्री न करें. बिना आदेश के खाद्य सामग्री को बाजार में बेचा गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ी सवा करोड़ की हेरोइन, एक आरोपी गिरफ्तार

अभिहीत अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा शीतल फार्मा सेे घी, अनन्त फूड से हनी गोल्ड रस्क, अडानी विल्मर से बेसन फार्चुन, सरसों का तेल, इलायची रस्क, टूटी फ्रूटी के नमूने भरे गये. डॉ. सिंह ने बताया कि इन्दिरानगर के श्री ट्रेडर्स से सरसों के तेल का, गोकुल गाय का दूध , बटर स्टोरी से पतीसा रोल , बूंदी लड्डू , नमस्ते इण्डिया आशियाना से दूध, दही, पनीर, घी और आइसक्रीम का, सविता किराना स्टोर बंथरा से रंगीन पापड़ , विकास नगर स्टोर से मुंगोरी , चना आटा का और जौ आटा का नमूना लिया गया. सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम लगातार मिलावट खोरी को लेकर अभियान चला रही है. होली के त्योहार के चलते छापेमारी लगातार जारी है. मंगलवार को मोहनलालगंज स्थित अडानी विल्मर लिमिटेड पर छापेमारी की गई. मौके से तीन हजार से ज्यादा लीटर का ब्लैण्डेड ऑयल गुणवत्ता के संदेह में कारोबारी की अभिरक्षा में सीज किया गया. सीज किये गये ऑयल की कीमत लगभग 7 लाख से ज्यादा है. यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने दी.

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मोहनलाल गंज में ही शीतल फार्मा पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई. टीम ने भण्डारित चॉकलेट फ्लेवर्ड मिल्क और केसर फ्लेवर्ड मिल्क को भी गुणवत्ता के संदेह में सीज कर दिया. सीज किए गये मिल्क की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा है. कारोबारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सीज की गयी खाद्य सामग्री को बिना विभाग के आदेश के बाजार में बिक्री न करें. बिना आदेश के खाद्य सामग्री को बाजार में बेचा गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ी सवा करोड़ की हेरोइन, एक आरोपी गिरफ्तार

अभिहीत अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा शीतल फार्मा सेे घी, अनन्त फूड से हनी गोल्ड रस्क, अडानी विल्मर से बेसन फार्चुन, सरसों का तेल, इलायची रस्क, टूटी फ्रूटी के नमूने भरे गये. डॉ. सिंह ने बताया कि इन्दिरानगर के श्री ट्रेडर्स से सरसों के तेल का, गोकुल गाय का दूध , बटर स्टोरी से पतीसा रोल , बूंदी लड्डू , नमस्ते इण्डिया आशियाना से दूध, दही, पनीर, घी और आइसक्रीम का, सविता किराना स्टोर बंथरा से रंगीन पापड़ , विकास नगर स्टोर से मुंगोरी , चना आटा का और जौ आटा का नमूना लिया गया. सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.