लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर सात मिलियन हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) राजनेताओं में इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे अधिक फ़ॉलोवर (Followers on Instagram) वाले नेता बन गए हैं. इससे पहले ट्विटर और फेसबुक पर भी मुख्यमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या रिकॉर्ड तोड़ है. विपक्ष ही नहीं अनेक सत्तादारी प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री कहीं अलग हैं. उनका जलवा सोशल मीडिया पर बिखर रहा है. ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 26 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं.
![यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम पर सात मिलियन फाॅलोवर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-10-2023/up-luc-01-yogi-instagram-7210474_03102023140536_0310f_1696322136_591.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया जबरदस्त तरीके से सक्रिय रहता है. राज्य के मुद्दे हों या केंद्र के, खेलों में भारत की कामयाबी हो या फिर अंतरिक्ष में हर मौके पर मुख्यमंत्री योगी सोशल मीडिया में अपडेट को लेकर सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर सरकारी अधिकारियों को सख्त हिदायत देने के लिए भी विश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. राज्य की जनता के बीच अपने विचारों को पहुंचाने के लिए भी समय-समय पर वह अपडेट करते रहते हैं. इस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर दिन पर दिन विख्यात होते जा रहे हैं. इसी का असर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी दिख रहा है.
![यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम पर सात मिलियन फाॅलोवर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-10-2023/up-luc-01-yogi-instagram-7210474_03102023140536_0310f_1696322136_488.jpg)
उत्तर प्रदेश में विपक्ष के सभी नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुत पीछे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हों या फिर कांग्रेस और अन्य पार्टियों का कोई नेता सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नजदीक कोई नहीं नजर आ रहा, जिससे उनकी लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि 'मुख्यमंत्री का इंस्टाग्राम पर बढ़ता प्रभाव बता रहा है. उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर जो लोग हैं वह योगी के मुरीद होते जा रहे हैं.'